अपने घर में मृत पाई गईं सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर माजा जेनेस्का
क्या है खबर?
सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर और मेकअप आर्टिस्ट माजा जेनेस्का अपने दक्षिण अफ्रीका स्थित घर में मृत पाई गईं।
2 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के बासोनिया एस्टेट में उनका शव रहस्यमयी परिस्थिति में मिला।
पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीया जेनेस्का के सिर पर गोली लगने के निशान पाए गए।
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनेस्का के परिवार के एक सदस्य ने स्थानीय मीडिया को कहा कि दिवंगत मेकअप आर्टिस्ट को अपनी हत्या का डर पहले से सता रहा था।
रिपोर्ट
पार्टनर काइल फिलिप्स के साथ रह रही थीं जेनेस्का
जेनेस्का अपने पार्टनर काइल फिलिप्स के साथ रह रही थीं, जो तंबाकू कंपनी कार्निलिनक्स के सह-निदेशक हैं।
काइल ने कहा कि वह बाथरूम में ब्रश कर रहे थे, तभी उन्होंने अपने बेडरूम से गोली चलने की आवाज सुनी। पुलिस आत्महत्या सहित कई एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
जेनेस्का के एक रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें इस घटना से बड़ा धक्का लगा है।
बता दें कि जेनेस्का के इंस्टाग्राम पर 12 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।