इन सितारों ने नुकसानदेह चीजों के प्रचार से किया मना, करोड़ों का ऑफर ठुकराया
बॉलीवुड सितारों की चमचमाती लाइफस्टाइल देखकर हर कोई उनके प्रति आकर्षित होता है। लोग अपने चहेते सितारों को आंख मूंदकर फॉलो करते हैं। ऐसे में कंपनियां अपने उत्पादों के प्रचार के लिए सेलिब्रिटीज पर पानी की तरह पैसा बहाती हैं। हालांकि कई सेलिब्रिटीज प्रमोशन के लिए ब्रांड चुनते वक्त जिम्मेदारी दिखाते हैं। आइए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने अपनी नैतिकता के कारण नुकसानदेह चीजों के प्रचार से इनकार करके करोड़ों का ऑफर ठुकरा दिया।
अमिताभ बच्चन
मेगास्टार अमिताभ बच्चन लंबे समय तक कोल्ड ड्रिंक ब्रांड पेप्सी से जुड़े हुए थे। एक बार एक स्कूल की बच्ची ने उनसे पूछा कि वह ऐसी चीज का प्रचार क्यों करते हैं जिसे उसकी टीचर जहर बताती हैं। इस वाकये के बाद अमिताभ ने पेप्सी से अपना अनुबंध तोड़ दिया था। IIM अहमदाबाद के एक कार्यक्रम में अमिताभ ने खुद यह किस्सा सुनाया था। बताया जाता है कि अनुबंध तोड़ने पर बिग बी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ था।
सुशांत सिंह राजपूत
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी नेकदिली के लिए जाने जाते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत को एक फेयरनेस क्रीम के प्रचार का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। इसके लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे। सुशांत का मानना था कि जिस उत्पाद का वह प्रचार करते हैं, उसके लिए वह जिम्मेदार भी होंगे क्योंकि लोग उन्हें फॉलो करते हैं। इस वजह से उन्होंने फेयरनेस क्रीम का चेहरा बनने से इनकार कर दिया था।
कंगना रनौत
कंगना रनौत अभिनय के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना भी अपनी नैतिकता को आगे रखते हुए एक फेयरनेस क्रीम के प्रचार के ऑफर को ठुकरा चुकी हैं। इसके लिए उन्हें करीब 2 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था। कंगना ने कहा था, "मुझे गोरेपन की संकल्पना ही समझ नहीं आती है। खासकर, ऐसे मामलों में एक सेलिब्रिटी के तौर पर मैं अगली पीढ़ी के लिए कैसा उदाहरण पेश करूंगी?"
अनुष्का शर्मा
फिल्म इंडस्ट्री और ग्लैमर एक-दूसरे के पूरक हैं। ऐसे में फिल्मी सितारों का कॉस्मेटिक्स का प्रचार करना आम बात है। हालांकि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक बार कहा था कि वह कभी भी किसी फेयरनेस क्रीम का प्रचार नहीं करेंगी। 2015 में अपने एक बयान में उन्होंने कहा था कि वह किसी भी ऐसी चीज का प्रचार नहीं करेंगी जो रंगभेद, लिंगभेद या किसी भी तरह की सामाजिक कुरीति को बढ़ावा देती हो।
इमरान हाशमी
साल 2013 में इमरान हाशमी अपनी लोकप्रियता की बुलंदियों पर थे। उस समय उन्होंने नैतिकता के आधार पर 4 करोड़ रुपये का एक ऑफर ठुकरा दिया था। उन्हें शराब के एक ब्रांड के प्रमोशन के लिए यह ऑफर दिया गया था जिसे इमरान ने एक भी बार सोचे बिना ठुकरा दिया था। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इमरान जानते हैं कि वह कई युवाओं के रोल मॉडल हैं और वह नहीं चाहते कि युवा गलत रास्ते पर जाएं।
अक्षय कुमार
कुछ समय पहले जब एक पान मसाले के प्रचार में शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार नजर आए तो जनता ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद अक्षय ने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए पान मसाले का प्रचार छोड़ दिया था।