
#Alvida2018: प्रियंका, कंगना समेत साल 2018 में ये सेलिब्रिटीज अपने कपड़ों को लेकर हुईं ट्रोल
क्या है खबर?
सेलेब्रिटीज़ क्या पहनते हैं, क्या फैशन फॉलो करते हैं फैन्स को ये जानने में हमेशा दिलचस्पी रहती है।
सेलेब्स भी पार्टी से लेकर रेड कार्पेट लुक, कॉस्टयूम से लेकर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट की सारी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। ऐसे में कई बार सितारों को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है।
आपको 2018 के ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं जो अपने फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के शिकार हुए।
स्वरा भास्कर
'निरमा गर्ल' की कॉपी कर ट्रोल हुईं थीं स्वरा
'वीरे दी वेडिंग' की म्यूजिक लॉन्च पार्टी में स्वरा भास्कर ने एक ऐसी ड्रेस पहनी थी जिसकी वजह से वे ट्रोल हो गई थीं।
प्रमोशन के दौरान स्वरा ने सफ़ेद कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और लोगों ने उनकी ड्रेस की तुलना निरमा वाशिंग पाउडर की ऐड में नजर आने वाली लड़की की ड्रेस से की थी।
स्वरा ने अपने ऊपर सोशल मीडिया पर बने इस मजाक को सकारात्मक लिया और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।
प्रियंका चोपड़ा
मेट गाला इवेंट के दौरान ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं थीं प्रियंका
इस साल मेटगाला के रेड कार्पेट पर अपनी ड्रेस के कारण प्रियंका चोपड़ा जोनास ट्रोल हुईं थीं।
प्रियंका ने यहां मरून रंग की वेलवेट गाउन पहनी हुई थीं। गाउन को डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने तैयार किया था।
प्रियंका ने इसके साथ सॉरोस्की क्रिस्टल से जुड़ा हुआ केप और हूड भी पहना था।
सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनकी ड्रेस का काफी मजाक उड़ाया था। प्रियंका की ड्रेस को लेकर कई मीम्स भी वायरल हुए थे।
परिणीति चोपड़ा
अपनी ड्रेस को लेकर असहज दिखीं थीं परिणीति चोपड़ा
अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' का प्रमोशन करने परिणीति अपने को-स्टार अर्जुन कपूर के साथ पहुंची थीं।
इस दौरान परिणीति ने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई थीं। उनकी यह ड्रेस उन्हें काफी टाइट आ रही थी।
दरअसल, जब परिणीति इवेंट में पहुंची थीं तो वह इस ऑउटफिट में काफी असहज दिख रहीं थीं।
इस ड्रेस में जब उनकी फोटो सोशल मीडिया पर आईं तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
दिशा पाटनी
दिवाली के लिए कराए फोटो शूट के लिए दिशा हुईं थीं ट्रोल
दिशा पटानी ने अपने फैंस को इस साल दिवाली विश करने के लिए एक फोटो शेयर की थी।
इस फोटो में दिशा रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आई थीं।
फोटो काफी सेक्सी पोज में लिया गया था, जिसे लेकर यह फोटो वायरल हो गया और सोशल मीडिया के ट्रोलर्स का हिस्सा बन गया था।
इस फोटो के कारण दिशा सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गई थीं। लोगों ने दिशा की फोटो पर काफी भद्दे कमेंट भी किए थे।
कंगना रनौत
बॉलीवुड की 'क्वीन' अपनी ड्रेस को लेकर हुईं थीं ट्रोल
अभिनेत्री कंगना रनौत एक इवेंट में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची थी कि हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी थी।
इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग की फैदर ट्यूब ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें एक तरफ फैदर लगा था और दूसरी तरफ कुछ नहीं था।
यह ड्रेस काफी रिवीलिंग थीं जिसके बाद कंगना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। लोगों ने कंगना की फोटो पर गंदे कमेंट्स तक किए थे।