
अलविदा 2023: इस साल राम चरण और उपासना समेत ये सितारे बने माता-पिता
क्या है खबर?
2023 खत्म होने में अब गिनती के दिन बचे हैं और सभी को नए साल का बेसब्री से इंतजार है। ये साल छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों के लिए बेहद खास रहा है।
कुछ सितारों ने जहां शादी रचाई तो कुछ के घर किलकारियां गूंजी हैं। इनमें से कुछ सितारों को शादी के कई सालों बाद माता-पिता बनने की खुशी मिली है।
आइए उन सितारों के बारे में जाने, जिनके घर खुशियों ने दस्तक दी है।
#1
राम चरण और उपासना
राम चरण और उपासना 20 जून को माता-पिता बने हैं। दोनों के घर बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने कलिन कारा कोनिडेला रखा है।
दोनों बेटी के जन्म के बाद से सातवें आसमान पर हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपनी खुशी का इजहार किया था।
मालूम हो कि राम और उपासना ने 2012 में शादी रचाई थी। कहा जाता है कि दोनों एक स्पोर्ट्स क्लब में मिले थे, जिसके बाद उनका प्यार परवान पर चढ़ा।
#2
स्वरा भास्कर और फहद अहमद
स्वरा भास्कर ने इसी साल 12 फरवरी को समाजवादी पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष फहद अहमद से शादी रचाई थी।
अभिनेत्री ने जून में सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके बाद स्वरा ने 25 सितंबर को बताया कि वह 23 सितंबर को एक बेटी की मां बन चुकी हैं।
अभिनेत्री ने फहाद के साथ अपनी और बेटी की तस्वीर साझा की थी। स्वरा और फहाद ने बेटी का नाम राबिया रखा है।
#3
इलियाना डिक्रूज और माइकल डोलन
अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज के घर भी इस साल किलकारी गूंजी है। अभिनेत्री ने 1 अगस्त को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने कोआ फीनिक्स डोलन रखा है।
अभिनेत्री काफी समय से माइकल डोलन को डेट कर रही हैं और अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाने के 4 हफ्ते बाद दोनों ने शादी कर ली थी। अब दोनों माता-पिता बनकर काफी खुश हैं।
अभिनेत्री अक्सर अपने बेटे और पति के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।
#4
इशिता दत्ता-वत्सल सेठ
अभिनेत्री इशिता दत्ता और वत्सल सेठ शादी के 6 साल बाद माता-पिता बने हैं। कपल ने 19 जुलाई को बेटे का स्वागत इस दुनिया में किया।
वत्सल ने इशिता और बेटे के साथ तस्वीर साझा कर ये खुशखबरी सभी को देते हुए बताया कि दोनों एकदम स्वस्थ हैं।
मालूम हो कि दोनों सितारे टीवी शो 'बाजीगर' के सेट पर मिले थे, जिसके बाद वे करीब आ गए और 2017 में उन्होंने शादी रचा ली थी।
#5
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स
अर्जुन रामपाल 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने हैं। उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने 20 जुलाई को दूसरी बार बेटे को जन्म दिया।
अभिनेता और गैब्रिएला काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और 2019 में भी एक बेटे अरिक के माता-पिता बन चुके हैं।
इसके अलावा अभिनेता को अपनी पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से दो बेटियां हैं, माहिका और मायरा। दोनों का 2019 में शादी के 21 साल बाद तलाक हुआ था।
#6
इन सितारों के घर भी आए नन्हे मेहमान
इनके अलावा भी कई सितारों के घर 2023 में बच्चों ने जन्म लिया है। अभिनेत्री गौहर खान और जैद दरबार 10 मई को एक बेटे के माता-पिता बने तो शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के घर भी बेटे का जन्म हुआ।
दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर बेटी का जन्म हुआ है, वहीं पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने।
इसी तरह नेहा मर्दा के घर बेटी के जन्म के बाद खुशियों ने दस्तक दी है।