Page Loader
ऋचा चड्ढा से तृप्ति डिमरी तक, छोटा किरदार निभाकर भी प्रभाव छोड़ गए ये सितारे
इन कलाकारों ने छोटे से किरदार से पर्दे पर छोड़ी छाप

ऋचा चड्ढा से तृप्ति डिमरी तक, छोटा किरदार निभाकर भी प्रभाव छोड़ गए ये सितारे

लेखन पलक
May 07, 2024
07:55 am

क्या है खबर?

फिल्मों में बहुत सारे कलाकार एक-साथ मिलकर सबका मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं। जहां कुछ पूरी फिल्म में मुख्य रूप से काम करके भी दिल नहीं जीत पाते हैं, वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो छोटी सी भूमिका निभाकर भी समीक्षकों से दर्शकों तक पर प्रभाव छोड़ जाते हैं। इन कलाकारों में ऋचा चड्ढा से लेकर बॉबी देओल तक का नाम शामिल है। तो चलिए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जिन्होंने छोटे से किरदार में फूंकी जान।

#1

ऋचा चड्ढा

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में ऋचा को महज दो ही एपिसोड में अभिनय करते हुए देखा गया। हालांकि, अपनी सीमित उपस्थिति के बावजूद, ऋचा ने 'लज्जो' के रूप में अपने किरदार से दमदार प्रभाव डाला। अपने प्रदर्शन से उन्होंने इस किरदार में ऐसी जान फूंकी कि पर्दे पर उसमें गहराई साफ नजर आई। कम समय में किरदार की भावनाओं को व्यक्त करने की ऋचा की क्षमता ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी, जिसके लिए वह तारीफें लूट रही हैं।

#2

तृप्ति डिमरी

पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में तृप्ति डिमरी ने छोटे, लेकिन रहस्यमयी किरदार में नजर आईं। अभिनेत्री जितनी देर भी पर्दे नजर आईं उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सभी ने उनके प्रदर्शन और अभिनय की जमकर तारीफ की। इस फिल्म में उनके दमदार प्रदर्शन ने उन्हें ना केवल प्रसिद्धि दिलाई, बल्कि कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी दिलाए। यहां तक कि उन्हें 'नेशनल क्रश' होने का खिताब भी मिला। ऐसे में इस सूची में उनका नाम आना तो बनता है।

#3

बॉबी देओल

'एनिमल' में बॉबी की छोटी, लेकिन प्रभावशाली उपस्थिति ने अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाया। फिल्म के आखिर में महज आधे घंटे में बॉबी ने ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक अपनी सीट से खड़े होने पर मजबूर हो गए। एक मूक किरदार के रूप में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति और सशक्त चित्रण ने फिल्म की कहानी को नया मोड़ दिया था, जिससे दर्शकों और आलोचकों पर काफी प्रभाव पड़ा। इस किरदार ने उनके करियर को काफी फायदा हुआ।

#4

विक्की कौशल

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में विक्की कौशल ने एक पेचीदा किरदार निभाया था, जिसमें उनके प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अपनी कम स्क्रीन टाइमिंग के बावजूद, विक्की ने अपनी भूमिका को उस गहराई से निभाया था, जिसने सभी को भावना से भर दिया था। उनका प्रदर्शन फिल्म की कहानी के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। फिल्म में विक्की ने अपने अभिनय से शाहरुख खान से लेकर तापसी पन्नू को टक्कर दी थी।

जानकारी

ये कलाकार भी शामिल

छोटे से किरदार में अभिनय से जान फूंक कर दर्शकों को प्रभावित करने वाले सितारों की इस सूची में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (बदलापुर), पंकज त्रिपाठी (अंग्रेजी मिडियम) और सिद्धांत चतुर्वेदी (गली बॉय) का नाम भी शामिल है। तीनों ने अपने अभिनय से सबका दिल जीता था।