
'ओह माय गॉड 2' पर संकट के बादल, बोर्ड ने थमाया 'A' सर्टिफिकेट; लगाए 20 कट
क्या है खबर?
फिल्म 'ओह माय गॉड' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इसकी न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी खूब तारीफ की थी। जब से इसके सीक्वल 'ओह माय गॉड 2' की घोषणा हुई है, यह लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
पिछले कई दिनों से फिल्म विवादों में है। जहां एक तरफ दर्शक इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब फिल्म की रिलीज टल भी सकती है।
दरअसल, इसे लेकर सेंसर बोर्ड बहुत सावधानी से कदम बढ़ा रहा है।
पेशकश
CBFC की रिवाइजिंग टीम ने दिए ये सुझाव
बाॅलीवुड हंगामा के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की रिवाइजिंग टीम ने यह फिल्म देखी। इसे देखने के बाद फिल्म के निर्माताओं को 20 कट लगाने का सुझाव दिया गया है और एडल्ट (वयस्क) यानी 'A' सर्टिफिकेट देने की पेशकश की गई है।
फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट देने का मतलब ये है कि 18 से कम उम्र के बच्चे सिनेमाघर जाकर यह फिल्म नहीं देख सकते। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों की चिंता बढ़ गई है।
ऐतराज
सुझावों से सहमत नहीं फिल्म के निर्माता
एंटरटेनमेंट पोर्टल को सूत्र ने बताया कि निर्माता इन सुझावों से असंतुष्ट हैं। उनका मानना है कि इतने सारे कट फिल्म का सार प्रभावित करेंगे। उन्हें 'A' सर्टिफिकेट भी मंजूर नहीं है।
निर्माताओं के मुताबिक, यौन शिक्षा जैसा विषय हर उम्र के लोगों को देखना चाहिए।
इसके अलावा पहला भाग 'ओह माय गॉड' बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय है। ऐसे में बच्चों के अनुकूल बनी इस फ्रैंचाइजी की फिल्म के लिए निर्माता वयस्क प्रमाणपत्र लेने के पक्ष में नहीं हैं।
कयास
क्या तय तारीख पर रिलीज नहीं हो पाएगी फिल्म?
फिल्म यूं तो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली है, लेकिन यह अब तक सेंसर बोर्ड से पास नहीं हो पाई है। लिहाजा, प्रमोशन भी शुरु नहीं हुआ है। फिल्म के कुछ दृश्यों और संवादों पर आपत्ति जताई जा रही है।
इसी वजह से बोर्ड ने इस पर रोक लगा दी थी और फिल्म को रिव्यू कमिटी के पास भेज दिया था। अब अगर निर्माता जल्द ही किसी परिणाम तक नहीं पहुंचे तो फिल्म की रिलीज टल सकती है।
कहानी
'ओह माय गॉड 2' की कहानी
'ओह माय गॉड' में जहां नास्तिक कांजी लाल मेहता की कहानी दिखाई गई थी तो इस बार दर्शकों को आस्तिक कांति शरण मुदगल की कहानी देखने को मिलेगी।
पहली किस्त में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण की भूमिका में थे और दूसरे भाग में वह भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं।
इस बार फिल्म में यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं।
अगर फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होती है तो इसकी टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' से होगी।