Page Loader
फिल्म 'कुत्ते' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, करवाए 10 बड़े बदलाव
13 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 'कुत्ते' (तस्वीर: इंस्टाग्राम @arjunkapoor)

फिल्म 'कुत्ते' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, करवाए 10 बड़े बदलाव

Jan 10, 2023
11:29 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आगामी फिल्म 'कुत्ते' की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने सर्टिफिकेट देने से पहले फिल्म 'कुत्ते' में तकरीबन 10 बड़े बदलाव करवाए। आइए इन बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बदलाव

डिस्क्लेमर में करवाए गए बड़े बदलाव

पहला बदलाव डिस्क्लेमर में करवाया गया था। CBFC ने डिस्क्लेमर में 'फिल्म निर्माता या फिल्म से जुड़े किसी भी व्यक्ति का पुलिस की छवि को खराब करने का कोई इरादा नहीं है। फिल्म का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के अपराध में बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित या बढ़ावा नहीं देता है' लिखने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा फिल्म में एंटी-ड्रग डिस्क्लेमर जोड़ा गया और धूम्रपान वाले दृश्यों में 'धूम्रपान विरोधी डिस्क्लेमर' के फॉन्ट बड़े करवाए गए।

जानकारी

ऑडियो और सबटाइटल्स में भी कराए गए बदलाव

इतना ही नहीं, CBFC ने ऑडियो और सबटाइटल में से अपशब्दों को क्रमश: म्यूट और डिलीट भी करवाया। फिल्म में एक डायलॉग था 'नया नया मुसलमान', इसे बदलवाकर 'नया नया पांडु' करने के लिए कहा, वहीं अंत में प्रधानमंत्री के भाषण में से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का उल्लेख हटाने के निर्देश दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBFC ने फिल्म के विजुअल्स में भी बदलाव करने के लिए कहा।

जानकारी

फिल्म को मिला 'A' सर्टिफिकेट

सभी प्रकार के बदलाव हो जाने के बाद ही CBFC ने फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दिया। बता दें, यहां 'A' का मतलब होता है 'एडल्ट'। अगर किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से 'A' सर्टिफिकेट दिया जाता है तो उसका मतलब ये होता है कि इस फिल्म को केवल 18 साल या उससे ऊपर के लोग ही देख सकते हैं। आमतौर पर बड़े एक्टर्स ऐसी फिल्में करने से कतराते हैं। हालांकि, इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स मौजूद हैं।

स्टार कास्ट

मल्टीस्टारर फिल्म है 'कुत्ते'

'कुत्ते' एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। अर्जुन के अलावा इस फिल्म में तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज जैसे सितारे अभिनय करते दिखेंगे। यह, 'लव फिल्म्स' और 'विशाल भारद्वाज फिल्म्स' के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित है। इस फिल्म को गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रेजेंट किया गया है।

बॉक्स ऑफिस

'कुत्ते' की होगी इन फिल्मों से भिड़ंत

जनवरी में फिल्म 'कुत्ते' के अलावा और भी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अभिनेता अंशुमन झा और मिलिंद सोमन की 'लकड़बग्घा' 13 जनवरी को रिलीज होगी। दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की 'पठान' 25 जनवरी से दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। शाहरुख करीब चार साल बाद इस फिल्म से वापसी करेंगे। इसके अलावा फिल्म 'गांधी-गोडसे: एक युद्ध' 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।