फिर से लौट रहा है 'कैप्टन व्योम', बनेगी फिल्म और वेब सीरीज
लॉकडाउन में 90 के दशक के लगभग सभी शोज ने टीवी पर वापसी की थी, जिन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया है। अब खबर आई है कि 1998 में आया सुपरहिट शो 'कैप्टन व्योम' भी एक बार फिर से दर्शकों के सामने पेश होने के लिए तैयार है। हालांकि, इस बार इसे एक नए अवतार में पेश किया जाएग। इस खबर की पुष्टि खुद डायरेक्टर केतन मेहता कर चुके हैं, जिन्होंने यह साइंस फिक्शन सुपरहीरो सीरियल बनाया था।
20 सालों बाद फिर से विकसित होगा यह कॉन्सेप्ट- केतन मेहता
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इसे दोबारा बनाने को लेकर केतन मेहता का कहना है कि यह एक शानदार प्रगति है। उन्होंने कहा, "20 सालों बाद हम फिर से उसी कॉन्सेप्ट को विकसित करने जा रहे हैं। 'कैप्टन व्योम' पहली भारतीय साइंस फिक्शन सीरीज थी। जिसे उस समय के सभी बच्चों ने बेहद पसंद किया था।" उन्होंने बताया कि अब आज की पीढ़ी के लिए एक आश्चर्यजनक कॉन्सेप्ट के साथ इसे नया रूप दिया जाएगा।
फिल्म और वेब सीरीज के रूप में आएगा 'कैप्टन व्योम'
केतन मेहता ने आगे बताया कि अब 'कैप्टन व्योम' पर पांच भाग की फिल्म और पांच भाग की ही वेब सीरीज तैयार की जाएगी। हालांकि, इस बार वह इस सीरीज का निर्देशन नहीं करेंगे, लेकिन वह इसके क्रिएटिव काम में अब भी शामिल रहेंगे। उनका मानना है कि इस सीरीज को लाने के लिए यही सबसे अच्छा वक्त है। जब आज के दर्शक भी इसे एक बार फिर से पहला जैसा ही प्यार देंगे।
90 के दशक से अब तक विजुअल इफेक्ट्स ने की बहुत प्रगति- केतन
केतन ने बताया, "हम पूरी तरह से शो में पौराणिक और आलौकिक तत्वों को जोड़ने के लिए तैयार हैं।" उन्होंने कहा, "90 के दशक के बाद विजुअल इफेक्ट्स और एनिमेशन इंडस्ट्री से बहुत प्रगति की है। मुझे लगता है कि अब इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी छलांग लगाने का वक्त आ गया है, जहां हम पूरी दुनिया के साथ बराबरी कर सकते हैं।" केतन ने कहा, "भारत में कैप्टन व्योम विजुअल इफेक्ट्स की शुरुआत था।"
"इस सीरीज के लिए यह सबसे अच्छा वक्त"
निर्देशक ने कहा, "कैप्टन व्योम इस तरह का पहला शो था और तब से अब तक पूरी पटकथा ही बदल गई है। भारत ने एनिमेशन की दुनिया में खुद को एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में साबित किया है। ऐसे में हम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉन्टेंट तैयार के लिए बहुत उत्साहित हैं।" उन्होंने आगे कहा, "यही समय है जब हम साइंस फिक्शन के साथ एक बड़ी छलांग लगाने जा रहे हैं।"
कैप्टन व्योम में दिखे थे ये कलाकार
मिलिंद सोमन को इसमें कैप्टन व्योम की भूमिका में देखा गया था। इस कारण रातों-रात उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी। हर बच्चे कि जुबां पर उनका नाम होता था। उनके अलावा इसमें कार्तिका राणे, आरव चौधरी और दिव्या पलट ने भी अहम किरदार निभाए।