LOADING...
दुनियाभर में 'ब्रह्मास्त्र' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 'ब्रह्मास्त्र' का रिकॉर्ड

दुनियाभर में 'ब्रह्मास्त्र' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया

Sep 12, 2022
01:43 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' ने सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाया है। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म की ओपनिंग ही शानदार रही। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बंपर कमाई का सिलसिला जारी है। अब इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर एक नया कीर्तिमान बना लिया है। यह ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर टॉप करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। वाकई में यह मेकर्स के लिए बड़ी उपलब्धि है।

रिपोर्ट

'ब्रह्मास्त्र' ने दुनियाभर में कमाए 211 करोड़ रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने वीकेंड में 'ब्रह्मास्त्र' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर नंबर एक फिल्म रही। इससे पहले एसएस राजामौली की 'RRR' और तमिल फिल्म 'मास्टर' ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इस प्रकार 'ब्रह्मास्त्र' तीसरी भारतीय फिल्म हुई, जिसने यह कारनामा कर दिखाया। बताया जा रहा है कि फिल्म ने दुनियाभर में 211 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिसमें 30 करोड़ रुपये केवल उत्तरी अमेरिका से आए हैं।

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस

9-11 सितंबर तक ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का रहा दबदबा

जहां 9 से 11 सितंबर के दौरान 'ब्रह्मास्त्र' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर रही, वहीं 'गिव मी फाइव' इस सूची में दूसरे स्थान पर थी। इस चीनी फिल्म ने करीब 171 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 'कॉन्फिडेंशियल असाइनमेंट 2: इंटरनेशनल' तीसरे स्थान पर काबिज है। इसने करीब 155 करोड़ रुपये कमाए। ' 'बारबेरियन', 'बुलेट ट्रेन' और 'मिनियन्स: द राइज ऑफ ग्रू' ने क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर कब्जा जमाया। 'टॉप गन : मेवरिक' सातवें स्थान पर है।

Advertisement

कमाई

'ब्रह्मास्त्र' ने ओपनिंग वीकेंड में भारत में कमाए 120 करोड़ रुपये

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग वीकेंड में 120 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने ओपनिंग वीकेंड में करीब 108 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। खबरों की मानें तो फिल्म को करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट

न्यूजबाइट्स प्लस

'ब्रह्मास्त्र' ने ये कीर्तिमान भी बनाए

रिलीज से पहले ही फिल्म का भारी क्रेज देखने को मिला था। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही करीब 28 करोड़ रुपये कमा लिए थे। हिंदी फिल्मों के लिए 'ब्रह्मास्त्र' ने भारत और विदेशों में अब तक का सबसे बड़ा नॉन हॉलिडे ओपनर बनकर इतिहास रच दिया। कोरोना वायरस महामारी के बाद 'ब्रह्मास्त्र' ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म है। पहले नंबर पर 'KGF 2' का नाम है।

फिल्म

पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में दिखी रणबीर-आलिया की जोड़ी

'ब्रह्मास्त्र' में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिनेता शाहरुख खान भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं। इस फिल्म के जरिए रणबीर और आलिया की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे दिखी। जहां फिल्म में रणबीर को शिवा की भूमिका में देखा गया, वहीं आलिया ने ईशा का किरदार अदा किया। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।

Advertisement