
नेटफ्लिक्स की इस फिल्म को देख भड़क पड़े दर्शक, ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा #BoycottNetflix
क्या है खबर?
कोरोना काल में फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पा रही है। ऐसे में मेकर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का रुख कर लिया है।
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर राणा दग्गुबती के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'कृष्ण एंड हिस लीला' रिलीज की गई है। हालांकि, अब इसमें दिखाए गए कुछ सीन्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
लोगों का कहना है कि इसमें भगवान कृष्ण का मजाक बनाया गया है। ट्विटर पर अब #BoycottNetflix भी ट्रेंड करने लगा है।
आलोचनाएं
राणा दग्गुबती भी कर रहे हैं आलोचना का सामना
अब इस फिल्म के साथ राणा दग्गुबती को भी लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
रविकांत पेरेपु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धू जोनलगड्डा और श्रद्धा सांईनाथ जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। यह एक तेलुगु फिल्म है।
25 जून को स्ट्रीम की गई इस फिल्म में दिखाए गए दो किरदारों के नाम राधा और सत्यभामा है। इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं।
धार्मिक भावनाएं
लोगों की धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस
फिल्म में कृष्ण नाम के एक शख्स की कहानी को दिखाया गया है जिसकी प्रेम कहानी काफी उलझी हुई है। फिल्म में कृष्ण की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम राधा है। लोग इस बात से भी बेहद नाराज हैं।
अब कई यूजर्स ने किसी भी धर्म के भगवान का अपमान न करने की अपील की है। वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि नेटफ्लिक्स जानबूझकर सेक्शुअल कंटेंट के जरिए भारतीय संस्कृति और धार्मिक भावनाओं का अपमान कर रहा है।
जानकारी
क्या नेटफ्लिक्स को सिर्फ पैसों से हैं मतलब?
एक अन्य यूजर का कहना है कि नेटफ्लिकिस को सिर्फ अपनी कमाई से मतलब है। वह हिन्दू समुदाय का सम्मान नहीं करता। वह जानबूझकर विवादित कंटेंट दिखाते हैं, ताकि इससे उन्हें प्रचार मिल सके और वह कमाई कर पाएं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा
We all should #BoycottNetflix as @netflix @NetflixIndia are indulging is promoting Hinduphobic content via web series like Sacred Games, Leila, Ghoul, Delhi Crime etc.
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) June 29, 2020
Its recent web series #KrishnaAndHisLeela has tried to insult highly revered Hindu Gods - Shrikrishna Radha pic.twitter.com/1B3ZJfZA2f
विवाद
अक्सर निशाने पर आ जाता है नेटफ्लिक्स
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब नेटफ्लिक्स यूजर्स की आसोचनाएं झेल रहा है। अक्सर इसकी सीरीज सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं।
इससे पहले 'सेक्रेड गेम्स' और 'लैला' पर भी काफी विवाद खड़ा हो चुका है। दर्शकों ने इन सीरीज के भी कुछ दृश्यों को लेकर आपत्ति जताई गई थी। इसे लेकर भी कहा गया था कि लोगों की धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है।