
मुहम्मद अली से लड़ने वाले इकलौते भारतीय बॉक्सर पर बनेगी बायोपिक, जानें कब होगी रिलीज़
क्या है खबर?
बॉलीवुड में पिछले कई सालों से खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
इस दौरान पान सिंह तोमर, मैरी कॉम, एमएस धोनी, मिल्खा सिंह और संदीप सिंह पर बायोपिक बनीं।
अब इसी कड़ी में एक और बायोपिक बनने की तैयारियां हो रही हैं।
भारतीय बॉक्सर कौर सिंह पर फिल्म बनने जा रही है। इसमें कौर की उपलब्धियों को दिखाया जाने वाला है।
फिल्म पर इस समय पोस्ट प्रोडेक्शन का काम चल रहा है।
जानकारी
पूरी हो चुकी है फिल्म की शूटिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, कौर सिंह की बायोपिक का टाइटल 'पद्म श्री कौर सिंह' होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है और इस पर अभी पोस्ट प्रोड्क्शन का काम चल रहा है।
इसकी जानकारी फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे गुरलव सिंह रतौल ने दी है।
फिल्म की शूटिंग पंजाब के कई हिस्सों में की गई है।
कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।
हीरो
लीड रोल में हैं करम भट्ट
फिल्म में लीड रोल में करम भट्ट हैं। करम ने फिल्म में अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है।
उन्होंने कनाडा में आठ महीने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली है।
'पद्म श्री कौर सिंह' में करम के अलावा प्रभ ग्रेवाल, बनिंदर बंकी, सुखबीर गिल, सुखविंदर चहल, मलकीत रौनी, सीमा कौशल और गुरप्रीत भंगु भी अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं।
फिल्म के अप्रैल 2020 तक रिलीज़ होने की संभावना जताई जा रही है।
भावना
फिल्म के लिए उत्साहित हैं रतौल
फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए रतौल ने कहा, "मैं अपने कंपनी स्ले रिकॉर्ड के डेब्यू प्रोड्क्शन के लिए एक सही कहानी की तलाश कर रहा था। सौभाग्य से मुझे एक बहुत अच्छा कांसेप्ट 'पद्म श्री कौर सिंह' के रूप में मिला।"
उन्होंने आगे कहा, "उनकी खेल की कहानी के आगे भी बहुत कुछ जानने के लिए है। हम उनकी इस कहानी को सबके सामने लाने के लिए बेहद उत्सुक हैं।"
परिचय
कौन हैं कौर सिंह?
बता दें कि महानतम मुक्केबाज मुहम्मद अली से लड़ने वाले कौर इकलौते भारतीय बॉक्सर हैं।
कौर साल 1980 में दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में प्रदर्शनी मैच में मुहम्मद अली के मुकाबले रिंग में उतरे थे।
कौर को 1982 में अर्जुन और 1983 में पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
कौर ने 1980 से 1983 तक एशियन गेम्स में पांच गोल्ड व एक सिल्वर मेडल भी जीता।
कौर, ओलंपियन गेमों में भी विजेता रहे।