बॉक्स ऑफिस: 65 करोड़ के करीब पहुंची 'जरा हटके जरा बचके', अब 'आदिपुरुष' से होगी टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। 2 जून को आई यह फिल्म दूसरे हफ्ते में अच्छी कमाई कर रही है तो 'द केरल स्टोरी' रिलीज के 6 हफ्ते बाद भी टिकट खिड़की पर बनी हुई है। अब इन्हें टक्कर देने के लिए प्रभास की 'आदिपुरुष' ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। आइए जानते हैं फिल्मों ने कितनी कमाई की।
'जरा हटके जरा बचके'
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'जरा हटके जरा बचके' एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें मिडल क्लास जोड़ी सौम्या और कपिल की कहानी दिखाई गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.49 करोड़ रुपये के साथ अच्छी शुरुआत की थी तो अब इसकी कमाई 65 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन (गुरुवार) 2.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और अब इसकी कुल कमाई 63.12 करोड़ रुपये हो गई है।
'द केरल स्टोरी'
सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज हुई थी, जिसमें केरल में लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर आतंकी संगठन में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई थी। फिल्म पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब रिलीज के छठे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज के 42वें दिन फिल्म ने 20 लाख रुपये कमाए और अब इसका कलेक्शन 241.24 करोड़ रुपये हो गया है।
'स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स'
मार्वल की एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' ने 1 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। 10 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म में अलग-अलग यूनिवर्स के कई स्पाइडर-मैन देखने को मिले हैं, जिसमें हिंदी और पंजाबी स्पाइडर मैन की आवाज भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल बने हैं। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 15वें दिन 53 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इसकी कुल कमाई 35.34 करोड़ रुपये हो गई है।
'ट्रांसफॉर्मर्स: राइज ऑफ द बीस्ट'
ट्रांसफॉर्मर्स फ्रैंचाइजी की फिल्म 'ट्रांसफॉर्मर्स: राइज ऑफ द बीस्ट' 8 जून को रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। 4.4 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अपनी शुरुआत करने वाली फिल्म 8 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 1.47 करोड़ रुपये कमाए हैं और ऐसे में इसका कुल कलेक्शन 31.23 करोड़ रुपये हो गया है।
'आदिपुरुष'
ओम राउत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' आज रिलीज हो गई है। रामायण से प्रेरित इस फिल्म का प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सैनन सीता, सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर देगी और पहले दिन 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।