बॉक्स ऑफिस: पहले दिन 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की धीमी शुरुआत, 'मडगांव एक्सप्रेस' का ऐसा रहा हाल
सिनेमाघरों में इस हफ्ते 2 फिल्मों के बीच टक्कर हुई। एक ओर रणदीप हुड्डा अपनी बायोपिक फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' लेकर आए तो कुणाल खेमू की कॉमेडी से भरपूर 'मडगांव एक्सप्रेस' रिलीज हुई। पहले दिन दोनों ही फिल्मों ने धीमी शुरुआत की तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की कमाई में भी गिरावट देखने को मिली। इनके अलावा फिल्म 'शैतान' अभी भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किसने कितनी कमाई की।
'स्वतंत्र वीर सावरकर'
रणदीप ने 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में वीर सावरकर का किरदार निभाया है तो निर्देशन क्षेत्र में भी अपनी शुरुआत की है। फिल्म में रणदीप के शानदार अभिनय की काफी प्रशंसा हो रही है तो अमित सियाल भी बेहतरीन लगे हैं। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया है और 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।
'मडगांव एक्सप्रेस'
'मडगांव एक्सप्रेस' के साथ कुणाल ने भी बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की तो इसकी कहानी को भी उन्होंने ही लिखा है। इस फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, अविनाश तिवारी और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं, जिनकी कॉमिक टाइमिंग को लोग पसंद कर रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी फिल्म पहले दिन अपना जादू नहीं चला पाई है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की है।
'योद्धा'
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' 15 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता एक्शन अवतार में नजर आए थे। सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी शामिल हैं। फिल्म ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था तो अब इसकी दैनिक कमाई घटती जा रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 8वें दिन 1 करोड़ रुपये कमाए और इसका कारोबार 26.25 करोड़ रुपये हो गया है।
'शैतान'
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' को रिलीज के बाद से ही दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। हॉरर और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म 2 हफ्ते पहले सिनेमाघरों में आई थी और अभी यह अच्छी कमाई कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 2.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई अब 116.65 करोड़ रुपये हो गई है।