बॉक्स ऑफिस: 'डंकी' और 'सालार' ने फिर पकड़ी रफ्तार, लाखों में हो रहा 'एनिमल' का कारोबार
बॉक्स ऑफिस पर पिछले साल के आखिर में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी' और 'सालार' 2024 के शुरुआती हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों फिल्मों की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली तो अब वीकेंड पर एक बार फिर इन्होंने रफ्तार पकड़ ली है। इसी तरह 'एनिमल' छठे हफ्ते में भी टिकट खिड़की पर अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं। आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।
'डंकी'
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज के बाद से ही दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। जहां 'पठान' और 'जवान' में शाहरुख एक्शन अवतार में नजर आए तो 'डंकी' में उनका नया रूप सभी को भा गया। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म की कमाई में शनिवार को एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है और इसने अपनी रिलीज के 17वें दिन 3.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 212.22 करोड़ रुपये हो गई है।
'सालार'
प्रभास की फिल्म 'सालार' ने 'डंकी' की रिलीज के अगले दिन सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और यह पहले दिन से ही बढ़त बनाए हुए हैं। बीते दिनों में फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी पड़ी थी, लेकिन वीकेंड पर फिर इसमें रफ्तार आ गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 16वें दिन 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 387 करोड़ रुपये हो गया है।
'एनिमल'
रणबीर कपूर अभिनीत 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। फिल्म को पहले जहां हिंसक कहानी के चलते विरोध का सामना करना पड़ा तो यह दर्शकों को लुभाने में भी सफल रही। फिल्म की रिलीज को 37 दिन हो गए हैं और यह अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है, लेकिन इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 85 लाख रुपये कमाए और अब इसका कारोबार 549.39 करोड़ रुपये हो गया।
दुनियाभर में इतनी रही सभी फिल्मों की कमाई
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' के साथ ही 'सालार' और 'डंकी' भी भारत के साथ ही दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है। 'एनिमल' की कमाई दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है तो 'सालार' ने 660 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है और यह तेजी से 700 करोड़ की कमाई की ओर बढ़ रही है। इसके अलावा 'डंकी' की कमाई 420 करोड़ रुपये के पार हो गई है।