बॉक्स ऑफिस: नहीं रुक रही 'सालार' की रफ्तार, 'एनिमल' और 'डंकी' का ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में इस हफ्ते किसी भी नई फिल्म ने दस्तक नहीं दी है। ऐसे में बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचा रही हैं।
एक ओर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की कमाई में पांचवें हफ्ते में गिरावट देखने को मिली है तो 'डंकी' और 'सालार' अभी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
आइए ऐसे में जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई कर बाजी मारी है।
#1
'एनिमल'
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिली है।
शुरुआती दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की तो अब 5वें हफ्ते में इसके कारोबार में कमी आ रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 36वें दिन 40 लाख रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 548.44 करोड़ रुपये हो गया है।
#2
'सालार'
प्रभास की फिल्म 'सालार' का खुमार पहले दिन से ही देखने को मिल रहा है और ऐसे में यह 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनकर उभरी थी।
फिल्म की रिलीज का यह दूसरा हफ्ता है और यह अब बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की ओर तेजी से बढ़ रही है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब इसका कारोबार 381.60 करोड़ रुपये हो गया है।
#3
'डंकी'
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आए हैं तो पहली बार अभिनेता की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है।
फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया तो अब इसकी कमाई में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 16वें दिन 2.20 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका कुल कारोबार 208.67 करोड़ रुपये हो गया है।
#4
इतनी हुई 'सालार' और 'डंकी' की दुनियाभर में कमाई
'डंकी' ने 21 दिसंबर को सिनेमाघरों का रुख किया तो 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी। दोनों फिल्म की रिलीज में एक दिन का अंतर होने के बाद भी इनमें कांटे की टक्कर देखने को मिली।
हालांकि, पहले दिन से ही 'सालार' ने 'डंकी' को पीछे छोड़ दिया है।
'सालार' ने दुनियाभर में 660 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है तो 'डंकी' की कमाई 420 करोड़ रुपये के पार हो गई है।