बॉक्स ऑफिस: सुस्त पड़ी 'मैदान' तो 'क्रू' की पकड़ अब भी बरकरार, ऐसा रहा कारोबार
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्में लगी हुई हैं, जिनमें से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' मुख्यता दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।
एक ओर 'बड़े मियां छोटे मियां' इन दिनों सबसे ज्यादा कमाई कर रही है, तो 'मैदान' की हालत सुस्त दिख रही है। इसके साथ ही 'क्रू' अपने तीसरे हफ्ते में भी दर्शकों को खींचने में सफल हो रही है।
चलिए जानते हैं किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की।
#1
'बड़े मियां छोटे मियां'
अली अब्बास जफर की एक्शन से भरपूर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी और मंगलवार को भी फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बडे़ मियां छोटे मियां' ने रिलीज के छठवें दिन यानी मंगलवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
अक्षय-टाइगर और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 45.55 करोड़ रुपये हो गया है।
#2
'मैदान'
अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान', 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ ईद के खास मौके पर ही रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों की भिड़ंत में बोनी कपूर निर्मित फिल्म को नुकसान हुआ था।
पहले दिन से अजय की फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैदान' ने छठवें दिन मामूली बढ़त के साथ 1.65 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का कुल कारोबार 25.15 करोड़ रुपये हो गया है।
#3
'क्रू'
करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म 'क्रू' को पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में अजय और अक्षय जैसे सितारों की फिल्मों की मौजूदगी के बाद भी दर्शकों को खींचन में कामयाब हो रही है।
हालांकि, 'क्रू' की कमाई में गिरावट देखने को मिली है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 19वें दिन 'क्रू' ने 43 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 70.26 करोड़ रुपये हो गई है।
नई फिल्म
इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में
इस हफ्ते 'बड़े मियां छोटे मियां', 'मैदान' और 'क्रू' को टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में 3 फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
19 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' के साथ ही जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' दस्तक दे रही है।
इसके साथ ही एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' भी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।