बॉक्स ऑफिस: 450 करोड़ के करीब पहुंची 'जवान', जानिए कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल
सिनेमाघरों में इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' छाई हुई है। फिल्म को रिलीज के बाद से बेशुमार प्यार मिल रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। 'जवान' के आगे बाकी फिल्मों की चमक फीकी पड़ रही है, लेकिन अब 'ड्रीम गर्ल 2' और 'गदर 2' को वीकेंड का फायदा मिलता नजर आ रहा है। दोनों फिल्मों की कमाई में बढ़त हुई है। आइए जानते हैं किस फिल्म ने कितनी कमाई की।
'जवान'
एटली कुमार के निर्देशन में बनी 'जवान' का जलवा पहले दिन से ही देखने को मिल रहा है और अब यह तेजी से 450 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 31.50 रुपये का कारोबार किया है और ऐसे में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 440.48 करोड़ रुपये हो गया है। रविवार को छुट्टी के दिन फिल्म की कमाई में और इजाफा होने की उम्मीद है।
दुनियाभर में इतनी हुई 'जवान' की कमाई
'जवान' का खुमार भारत ही विदेश में भी देखने को मिल रहा है। फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रही थी तो अब 10 दिन में इसकी दुनियाभर में कमाई 735.02 करोड़ रुपये हो गई है। अब जल्द ही फिल्म दुनियाभर में 750 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी और अगले हफ्ते तक इसके 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
'गदर 2'
सनी देओल की फिल्म 'गदर' के सीक्वल ने 22 साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी है, जिसमें तारा सिंह के किरदार में अभिनेता एक बार फिर पर्दे पर छाने में सफल रहे हैं। फिल्म ने रिलीज के बाद से ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और अभी 6 हफ्ते बाद भी इसकी कमाई जारी है। सैकनिल्क के अनुसार, 37वें दिन फिल्म ने 70 लाख रुपये कमाए और अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 518.42 करोड़ रुपये हो गया है।
'ड्रीम गर्ल 2'
'ड्रीम गर्ल 2' के साथ आयुष्मान खुराना एक बार फिर पूजा बनकर पर्दे पर लौटे हैं, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे नजर आई हैं। फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही थी तो इस हफ्ते इसका कारोबार घटता जा रहा था, जिसमें अब बढ़त देखने को मिली है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन 65 लाख रुपये कमाए हैं और अब इसका कुल कारोबार 102.49 करोड़ रुपये हो गया है।