'प्रोजेक्ट K' से 'द डिप्लोमैट' तक, इन फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर होगी जबरदस्त भिड़ंत
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर बीता साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए अच्छा नहीं रहा तो इस साल 'पठान' की सफलता के बाद उम्मीद की किरण जागी थी।
इस साल आई कुछ फिल्में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर आपस में हुई भिड़ंत के कारण ढेर हो गईं।
पिछले कुछ दिनों कई फिल्मों की रिलीज तारीख में बदलाव किया गया है, जिसके बाद अब इनके बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।
#1
'ओह माय गॉड 2' और 'गदर 2'
अक्षय कुमार अपनी 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है।
इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिनका लुक भी सामने आ चुका है।
इसी दिन सनी देओल और अमीषा पटेल भी अपनी फिल्म 'गदर 2' लेकर आ रहे हैं।
ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्म के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
#2
'एनिमल' और 'सैम बहादुर'
रणबीर कपूर की 'एनिमल' पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' से हो रहे क्लैश से बचाने के लिए इसकी रिलीज डेट का आगे बढ़ा दिया गया।
हालांकि, निर्देशक ने फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का हवाला देते हुए इसकी रिलीज बदलकर 1 दिसंबर करने का ऐलान किया।
ऐसे में अब 'एनिमल' विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से टकराएगी और दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
#3
'प्रोजेक्ट K' के साथ होगी 3 फिल्मों की टक्कर
जॉन अब्राहम ने हाल ही में शिवम नायर के निर्देशन में बनी 'द डिप्लोमैट' का पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज तारीख का ऐलान किया है।
यह फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज होगी और इसके अगले ही दिन प्रभास की 'प्रोजेक्ट K' भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इतना ही नहीं प्रशांत वर्मा की 'हनुमान' और महेश बाबू की 'गुंटूर करम' भी 12 जनवरी को रिलीज हो रही है।
ऐसे में 4 फिल्मों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
#4
'भूल भुलैया 3', 'हाउसफुल 5' और 'सिंघम अगेन'
अक्षय की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' के पांचवां भाग का हाल ही में ऐलान हो गया है। साजिद नाडियाडवाला की यह फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी।
इस फिल्म की भिड़ंत कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' के साथ होगी, जो भी दिवाली के मौके पर ही रिलीज के लिए तैयार हैं।
ऐसे में 2024 की दिवाली पर 3 सीक्वलों के बीच ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका होगा।