प्रिया प्रकाश की फिल्म में दिखा श्रीदेवी की मौत का दृश्य, बोनी ने भेजा लीगल नोटिस
साल 2018 में रातों रात एक वीडियो वायरल होने से नेशनल क्रश बनने वाली प्रिया प्रकाश वारियर को कौन नहीं जानता है। बीते सोमवार को प्रिया की आने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' का टीज़र रिलीज़ किया गया और एक दिन बाद ही प्रिया विवादों में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के एक दृश्य को लेकर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने फिल्म निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है।
श्रीदेवी के परिवार की अनुमति के बिना ही बनाई गई फिल्म
प्रिया 'श्रीदेवी बंगलो' में बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार रहीं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के किरदार को निभाने वाली हैं। फिल्म के टीज़र में प्रिया को कई शेड्स में देखा जा सकता है। वहीं टीज़र के अंत में श्रीदेवी की मौत के बारे में भी दिखाया गया है। फिल्म के इस दृश्य से आहत बोनी कपूर ने फिल्म निर्माताओं के ख़िलाफ़ लीगल नोटिस भेजा है। फिल्म को श्रीदेवी के परिवार की अनुमति के बिना ही बनाया गया है।
श्रीदेवी की ज़िंदगी पर आधारित है फिल्म
जब प्रिया से इस फिल्म के बारे में पूछा गया कि, क्या वो श्रीदेवी की ज़िंदगी पर आधारित फिल्म कर रही हैं? इसके जवाब में प्रिया ने कहा, "इसके बारे में जानने के लिए आपको फिल्म की रिलीज़ तक रुकना पड़ेगा।" उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि फिल्म का सस्पेंस बना रहे। प्रिया ने आगे कहा कि, "फिलहाल मैं आपको सिर्फ़ यही बता सकती हूँ कि मैं इस फिल्म में सुपरस्टार श्रीदेवी का किरदार निभा रही हूँ।"
फिल्म के ज़रिए प्रिया बॉलीवुड में कर रही हैं डेब्यू
प्रिया प्रकाश 'श्रीदेवी बंगलो' के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को प्रशांत माम्बुली ने निर्देशित किया है। फिल्म में प्रिया के अलावा अभिनेता प्रियांशु चटर्जी भी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे।
बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मृत्यु
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन पिछले साल फरवरी में हुआ था। श्रीदेवी अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गई हुई थीं। शादी के कुछ दिन बाद ही उन्हें होटल के कमरे के बाथरूम में मृत पाया गया था। जांच से यह साबित हुआ कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई थी। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ था कि श्रीदेवी ने बहुत ज़्यादा शराब का सेवन किया था।