
बोनी कपूर के घर में काम करने वाला शख्स निकला कोरोना वायरस पॉजीटिव
क्या है खबर?
कई कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
वहीं महाराष्ट्र देश का वह राज्य है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं।
फिल्मी हस्तियां और उनसे जुड़े लोग भी इससे बच नहीं पा रहे।
अब खबर आई है कि बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर के लोखंडवाला में स्थित ग्रीन एकर्स वाले घर में काम करने वाला एक नौकर कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
लक्षण
कई दिनों से बीमार था बोनी कपूर का नौकर
23 वर्षीय चरण साहू की तबीयत बीते शनिवार से ही ठीक नहीं है।
जब बोनी कपूर ने उसकी हालत देखी तो तुरंत उसे टेस्ट करवाने के लिए भेजा और रिपोर्ट्स आने तक उसे आइसोलेशन में ही रखा।
रिपोर्ट सामने आने के बाद यह कंफर्म को गया कि चरण कोरोना से संक्रमित है।
इसके बाद बोनी ने अपनी सोसायटी अथॉरिटी को इस बारे में सूचित कर दिया।
सोसायटी अथॉरिटी ने BMC को जानकारी और चरण को तुरंत क्वारंटाइन सेंटर ले गए।
सूचित
बोनी कपूर ने खुद दी जानकारी
अपने नौकर चरण साहू के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी बोनी कपूर ने खुद अपनी एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है।
इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं, मेरी दोनों बेटियां और हमारा बाकी का स्टाफ बिल्कुल ठीक है। हम में से किसी में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। बल्कि जब से देशभर में लॉकडाउन किया गया है हम लोग अपने घर से बाहर ही नहीं निकले हैं।'
जानकारी
बोनी कपूर ने की नौकर के जल्द ठीक होने की कामना
उन्होंने आगे महाराष्ट्र सराकर का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'BMC और महाराष्ट्र सरकार की तुरंत रिस्पॉन्स के लिए बहुत शुक्रिया। हम आश्वस्त हैं कि चरण जल्दी ही ठीक होकर हमारे पास घर लौट आएगा।'
ट्विटर पोस्ट
देखें बोनी कपूर का स्टेटमेंट
Press release from @BoneyKapoor pic.twitter.com/z6P7MxvJn1
— Done Channel (@DoneChannel1) May 19, 2020
अन्य सितारे
इन सितारों के घर में भी कोरोना वायरस
गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि अभिनेता 'प्रस्थानम' के अभिनेता सत्यजीत दूबे की मां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
उनके अलावा 'हॉलीडे' अभिनेता फ्रेंडी दारुवाला के पिता भी कोरोना पॉजीटिव मिले थे। जिसके बाद उनका पूरा परिवार क्वारंटाइन में हैं।
वहीं राहुल महाजन का कुक भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया। जबकि कनिका कपूर, करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां शजा और जोया मोरानी कोरोना भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे।