बोनी कपूर ने किया श्रीदेवी की बायोपिक से इनकार, बोले- पर्दे पर नहीं लानी निजी जिंदगी
क्या है खबर?
दिग्गज अदाकारी श्रीदेवी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। बाल कलाकार के रूप में शुरुआत करने से लेकर बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री बनने तक का श्रीदेवी का सफर काफी शानदार रहा।
अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी की थी, जो काफी चर्चा में रही।
2018 में अभिनेत्री का निधन हो गया, जिसके बाद से उनकी बायोपिक बनने की खबरों आती रहती हैं।
हालांकि, अब बोनी ने बायोपिक के विचार को खारिज कर दिया है।
वजह
क्या कहना है बोनी का?
बोनी को श्रीदेवी पर बायोपिक बनाने के कई प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन निर्माता इस विचार के पूरी तरह से खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा, "मैं श्री पर कभी बायोपिक नहीं बनाऊंगा। मुझे उनकी जिंदगी की कहानी पर फिल्म बनाने का प्रस्ताव मिला है, लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। यह हमारी निजी जिंदगी है। लोग दूसरों से बात कर रहे हैं, जो उन्हें जानते थे और उनके जीवन पर किताब लिख रहे हैं। मैं ऐसा कभी भी करना नहीं चाहता।"
बयान
बोनी को दुनिया के सामने नहीं लानी निजी जिंदगी
बोनी से जब उनकी और श्रीदेवी की प्यार से शादी तक की कहानी को पर्दे पर लाने की बात कही गई तो उन्होंने इससे भी इनकार किया।
निर्माता कहते हैं, "मुझे इसके बारे में दुनिया के सामने बात करने में दिलचस्पी नहीं है। हमारी प्रेम कहानी हमेशा मेरे साथ रहेगी, श्री की तरह मेरे दिल के करीब। कैसे दो लोगों को प्यार हुआ और कैसे शादी हुई, ये बेहद निजी पल हैं, जिन्हें दर्शकों के साथ साझा नहीं कर सकता।"
विस्तार
कैसे हुई थी बोनी और श्रीदेवी की मुलाकात?
बोनी की मुलाकात श्रीदेवी से 1987 में फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के दौरान हुई थी। दोनों को प्यार हुआ और उन्होंने 1996 में शादी कर ली। दोनों की 2 बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं।
जाह्नवी जहां फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं तो खुशी, जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
मालूम हो कि बोनी पहले मोना से शादीशुदा थे, जिनसे उनकी बेटी अंशुला और बेटे अर्जुन कपूर हैं।
वजह
बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत
24 फरवरी, 2018 में दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी। इस दौरान बोनी पर भी कई सवाल उठे थे, लेकिन बाद में साबित हुआ था कि अभिनेत्री दुर्घटना का शिकार हुई थीं।
बोनी ने बताया था कि उनके साथ लगभग 48 घंटों तक श्रीदेवी की मौत के बाद पूछताछ हुई थी। साथ ही उन्हें खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए लाई डिटेक्टर सहित कई टेस्ट का सामना करना पड़ा था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बोनी एक बेहतरीन फिल्म निर्माता हैं, लेकिन वह अभिनय में हाथ आजमाना चाहते थे। हालांकि, अपने भाई अनिल कपूर की खातिर उन्होंने निर्माता बनना चुनना, लेकिन इस साल आई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया है।