बिजनेस में अव्वल हैं इन सितारों की पत्नियां, कोई डिजाइनर तो किसी का है ज्वैलरी ब्रांड
अमूमन यही कहा जाता है कि एक कामयाब आदमी की सफलता के पीछे उसकी पत्नी का हाथ होता है, लेकिन पति की सफलता में बराबर साथ देने वालीं महिलाएं अब खुद भी कमाई के मामले में उनके कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। बात करें बॉलीवुड की तो कई ऐसे सितारें हैं, जिनकी पत्नियां भले ही चकाचौंध की दुनिया से दूर हों, लेकिन बिजनेस और कमाई के मामले में उनका झंडा बुलंद है। आइए आपको उनसे मिलवाते हैं।
गौरी खान
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भले ही फिल्मों में अभिनय न करें, लेकिन कमाई के मामले में पीछे नहीं हैं। गौरी प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह सेलेब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर हैं और अपना डिजाइन स्टूडियो 'गौरी खान डिजाइंस' चलाती हैं। गौरी अपना खुद का ब्रांड डी डिकॉर चलाती हैं। उन्होंने पहली बार अपने घर 'मन्नत' का इंटीरियर डिजाइन किया था। बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' थी।
माना शेट्टी
लाइमलाइट से दूर रहने वाली सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी भी एक सफल बिजनेस वुमन हैं। माना, पति के साथ मिलकर S2 नाम से रियल एस्टेट का बिजनेस चलाती है। इस प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने मुंबई में कई सारे लग्जरी विला तैयार किए हैं, जिनमें कई बड़े सितारे रहते हैं। मुंबई में माना का आर-हाउस नाम का एक लग्जरी डेकोर और गिफ्ट आइटम लाइफस्टाइल स्टोर भी हैं। माना कपड़ों के एक ब्रांड 'माना और ईशा' की मालकिन भी हैं।
सुनीता कपूर और प्रिया रुंचल
अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर फैशन स्टाइलिस्ट हैं और मशहूर फैशन डिजाइनरों की सूची में शुमार हैं। उनके पास अपनी सफल ज्वैलरी लाइन भी है। सुनीता के डिजाइन किए गए गहने कई दिग्गज हस्तियां पहनती हैं। उधर जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया एक फाइनेंशियल एनालिस्ट और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। जॉन का सारा काम वो ही संभालती हैं। जॉन की फुटबॉल टीम 'नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब' का पूरा जिम्मा प्रिया पर ही है। उनकी सालाना आय करोड़ों रुपये है।
तान्या देओल और शोभा कपूर
करोड़पति बैंकर की बेटी तान्या देओल ने बॉबी देओल को एक साल तक डेट करने के बाद 1996 में उनसे शादी की थी। इंटीरियर डिजाइनिंग बैकग्राउंड से आने वाली तान्या ज्वेल्स इन द फॉरेस्ट नाम से एक सफल होम एक्सेसरिज और फर्निशिंग स्टोर चलाती हैं। दूसरी ओर दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की पत्नी शोभा कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो देश के सबसे बड़ी और सबसे सफल प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है।
आयशा श्रॉफ और मान्यता दत्त
जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ पर्दे के पीछे सारा काम संभालती हैं। वह मीडिया कंपनी जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड चलाती हैं। उधर मान्यता दत्त भी सालाना करोड़ों रुपये कमाती हैं। वह संजय दत्त प्रोडक्शंस की CEO हैं और खुद का NGO भी चलाती हैं।