बॉलीवुड के इन सितारों ने लेखन में भी आजमाया हाथ, क्या आपने पढ़ीं इनकी ये किताबें?
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अभिनय के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। कोई निर्देशन में हाथ आजमा चुका है तो किसी ने फिल्मों में गाने गाए हैं। इसी सबके बीच कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी या अपने अनुभवों को कागज पर उतारा है। दरअसल, इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारे हैं, जो बेहतरीन किताबें लिख चुके हैं। आइए आज आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताते हैं।
करीना कपूर
करीना कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा तो हैं ही उन्होंने लेखन में भी हाथ आजमाया है। दरअसल, अभिनेत्री ने 'करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाइबल' नाम की एक किताब लिखी थी, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया। इस किताब में करीना ने अपने गर्भवती होने के दौरान के अनुभव को साझा किया है, जिससे इसे पढ़ने वाली महिलाओं को मदद मिल सके। मालूम हो कि करीना के 2 बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं।
अनुपम खेर
अनुपम खेर भी लेखन में माहिर हैं और उन्होंने 3 किताबें लिखी हैं। अभिनेता की पहली किताब 'द बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू था 2011 में आई थी, जिसका हिंदी अनुवाद 'आप खुद ही बेस्ट हैं' नाम से आया था। इसमें जीवन की सीख के बारे में लिखा गया था। इसके बाद उन्होंने 'लेसन लाइफ टॉट मी अननोइंगली' लिखी, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में लिखा है। अनुपम की तीसरी किताब 'योर बेस्ट डेज इज टुडे' है।
ट्विंकल खन्ना
यूं तो ट्विंकल खन्ना फिल्मी पर्दे से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन अपनी किताबों के जरिए वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। 2015 में ट्विंकल ने अपनी पहली किताब 'मिसेज फनीबोन्स' जारी की थी, जिसे काफी पसंद किया गया। इसके बाद वह 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' लेकर आईं, जिसमें लघु कहानियां थीं। इसे भी लोगों ने प्यार दिया। अभिनेत्री अब तक कई किताबें लिख चुकी हैं और वह एक अखबार में 'मिसेज फनीबोन्स' नाम से कॉलम भी लिखती हैं।
आयुष्मान खुराना और इमरान हाशमी
अभिनेता आयुष्मान खुराना भी इस सूची में शुमार हैं। उन्होंने 'क्रैकिंग द कोड' नाम से अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ मिलकर एक किताब लिखी थी, जो 2015 में पब्लिश हुई थी। इस किताब में मध्यम वर्गीय परिवार के आए आयुष्मान के फिल्मी सफर के बारे में बताया गया है। इनके अलावा इमरान हाशमी भी 'द किस ऑफ लाइ' नाम से किताब लिख चुके हैं। इसमें उन्होंने अपने बेटे अयान की कैंसर से जीत के बारे में लिखा है।
हुमा कुरैशी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
हाल ही में अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी लेखन की दुनिया में कदम रखा है। अभिनेत्री की पहली किताब 'जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो' जारी हो चुकी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी 2017 में प्रकाशित हुई किताब 'ऑर्डिनरी लाइफ विद ऋतुपर्णा चटर्जी' के सह-लेखक रहे हैं। इस किताब में अभिनेता के संघर्षों के बारे में बारीकी से लिखा गया है। इनके अलावा दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने भी अपनी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' लिखी थी, जो 2017 में प्रकाशित हुई।
ये सितारे भी हैं शामिल
इन सबके अलावा भी बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे हैं, जो किताब लिखकर लेखक बन चुके हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा, सोनू सूद, टिस्का चोपड़ा, सोहा अली खान, नसीरुद्दीन शाह, सोनाली बेंद्रे, शिल्पा शेट्टी और करण जौहर सहित कई सितारे शामिल हैं।