LOADING...
'I For India' के जरिए बॉलीवुड ने अब तक जुटाए चार करोड़ से अधिक रुपये

'I For India' के जरिए बॉलीवुड ने अब तक जुटाए चार करोड़ से अधिक रुपये

May 04, 2020
01:18 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड लगातार सरकार को पूरा सपोर्ट कर रहा है। मशहूर हस्तियां जहां एक तरफ आर्थिक तौर पर लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं, वहीं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस महामारी को लेकर लोगों में जागरुकता भी पैदा की है। हाल ही में फंड जुटाने के लिए सबसे बड़े डिजिटल कॉन्सर्ट 'I For India' का आयोजन किया गया। जिससे सितारे अब तक चार करोड़ से अधिक रुपये जुटाने में सफल रहे हैं।

उद्देश्य

कॉन्सर्ट में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सलाम

इस कॉन्सर्ट को रविवार शाम 07:30 बजे फेसबुक पर 'facebookappindia' पेज पर स्ट्रीम किया गया। इसमें भारतीय फिल्मी सितारे, क्रिकेट स्टार, सिंगर्स सहित हॉलीवुड हस्तियों सहित 80 से ज्यादा मशहूर हस्तियां शामिल थीं। इस कॉन्सर्ट में लोगों को जागरुक करने के अलावा कोरोना वॉरियर्स को सलाम भी दिया गया। इसके अलावा इस कॉन्सर्ट में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को श्रद्धांजलि भी दी गई, जिनका हाल ही में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

सराहना

हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने की भारत की तारीफ

हॉलीवुड अभिनेता विल स्मित का कहना है, "भारत की मेरे दिल में एक खास जगह है। मैंने और मेरे परिवार ने वहां बहुत सारा समय बिताया है। यह मेरे लिए वाकई घर से दूर एक घर जैसी जगह है।" उन्होंने आगे कहा, "इस मुश्किल वक्त में कई सैकड़ों लोग अपनी आय, खाने और घर के लिए जूझ रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों के लिए कुछ कर सकते हैं तो कृपया उनकी मदद के लिए आप भी आगे आएं।"

Advertisement

SRK

शाहरुख खान ने गाया दिलचस्प गाना

इस वीडियो में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान एक गाना सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उनके बोल इतने दिलचस्प हैं कि आपके चेहरों पर भी हंसी आ जाएगी। इसमें गाते हुए कहते हैं, "आंखें खुलीं है पर दिमाग सो जाएगा, सुन ना यार सब ठीक हो जाएगा।" इस गाने में बीच में ही नन्हें अबराम की भी एंट्री होती है और वह पापा शाहरुख के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखते हैं।

Advertisement

PC

प्रियंका चोपड़ा ने सुनाई कविता

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने इस कॉन्सर्ट में एक खूबसूरत कविता पढ़ी। जिसके बोल थे, "हमारी हवा हमसे रूठ गई है।" उन्होंने यह कविता सुनाते हुए लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों को भी सलाम किया। इसके अलावा प्रियंका ने सभी लोगों ने कुछ न कुछ रकम दान देने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि इससे वह कई दूसरे लोगों की जानें बचा सकते हैं।

स्टार कास्ट

ये सितारे भी आए नजर

इस कॉन्सर्ट में अक्षय कुमार, आमिर खान, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, ट्विंकल खन्ना, ऐश्वर्या राय बच्चन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुष्का शर्मा, ऋतिक रोशन जैसे सितारे दिखे। इनके अलावा पैपॉन, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, सुनिधी चौहान, रैपर डिवाइन और बादशाहर भी इसमें नजर आए। आयुष्मान खुराना, दीया मिर्जा, भूमि पेडनेकर, कटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ और विक्की कौशल ने भी फैंस ने कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।

सपोर्ट

इस तरह आप भी करें कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद

अगर आप कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद करना चाहते हैं तो https://www.facebook.com/donate/878714602647054/ पर विजिट कीजिए और यहां डोनेट का बटन दबाएं। इसके अलावा अगर आप UPI के जरिए दान देना चाहते हैं तो https://pages.razorpay.com/IforIndia पर विजिट करें। आपके द्वारा दान दिए हर पैसे का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ काम करने वाले चैरिटी और NGO की मदद करेगा। अब तक 'I For India' के तहत 14,000 से भी ज्यादा लोग 4,28,27,636 करोड़ रुपये का दान दे चुके हैं।

Advertisement