ऋतिक रोशन से सलमान खान तक, क्या आप जानते हैं अपने पसंदीदा सितारों की पहली कमाई?
मनोरंजन जगत की इस चकाचौंध भरी दुनिया से जुड़े तमाम सितारे आज आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है। हालांकि, आज शोहरत पाकर एक मुकाम हासिल कर चुके इन सितारों का यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था। किसी ने 50 रुपये से अपनी शुरुआत की तो कोई 100 रुपये कमाता था। आएइ आज आपको बॉलीवुड के कुछ मशहूर सितारों की पहली कमाई के बारे में बताते हैं।
सलमान खान
सलमान खान आज के समय में एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये फीस लेते हैं, लेकिन उनकी पहली कमाई महज 75 रुपये थी। PTI को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया था कि वह अपने दोस्त के साथ ताज होटल गए थे, जहां उन्होंने एक शो में डांस किया था। इस शो के लिए उन्हें 75 रुपये मिले तो बाद में वह एक कैंपा कोला के ऐड में दिखे और इसके लिए उन्हें 750 रुपये मिले थे।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता ने अपने दम पर इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया और खूब दौलत-शोहरत कमा आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों में आने से पहले अभिनेता ने मशहूर गायक पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट में काम किया था, जिसके लिए उन्हें महज 50 रुपये मिले थे। इस पैसे का इस्तेमाल अभिनेता ने अपने लिए ताजमहल का टिकट खरीदने के लिए किया था।
आमिर खान
आमिर खान ने 1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत' तक से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ जूही चावला नजर आई थीं। यह अभिनेता की पहली फिल्म थी और इसके लिए उन्हें हर महीने 1,000 रुपये फीस मिलना तय हुआ था। हालांकि, इस फिल्म को बनाने में 11 महीने का समय लग गया। ऐसे में आज 1 फिल्म से करोड़ों रुपये कमाने वाली आमिर की पहली कमाई 11,000 रुपये हो गई थी।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का सफर भी इंडस्ट्री में काफी मुश्किलों से भरा रहा है। शुरुआती दिनों में अभिनेता को अपनी आवाज की वजह से भी काफी बार काम नहीं मिलता था तो उनकी लंबाई भी परेशानी बन जाती थी। हालांकि, अपनी मेहनत और लगन से अभिनेता ने ये मुकाम हासिल कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता की पहली कमाई 500 रुपये थे। इसके बाद उन्होंने कोलकाता में एक फर्म में काम किया, जहां उन्हें 1,640 रुपये मिलते थे।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिनेता ने बतौर बाल कलाकार बड़े पर्दे पर कदम रखा था। ऋतिक ने 1980 में अपने नाना और निर्देशक जे ओम प्रकाश की फिल्म 'आशा' में काम किया था, जिसमें वह जितेंद्र के साथ डांस करते हुए नजर आए थे। अभिनेता उस समय 6 साल के थे और उन्हें अपने काम के लिए 100 रुपये फीस दी गई थी।