जानें टिक-टॉक पर टॉप-10 में कौन से गाने कर रहे हैं ट्रेंड
क्या है खबर?
सोशल मीडिया के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आजकल वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक का क्रेज़ पूरी दुनिया में देखा जा रहा है।
इस ऐप पर तरह-तरह के वीडियो शेयर कर लोग वाहवाही लूटते रहते हैं।
ज्यादातर वीडियो में या तो कोई फेमस डायलॉग या कोई गाना बैकग्राउंड में सुनाई देता है।
तो आइए ऐसे में जानते हैं कि इस समय टिक-टॉक पर कौन से हिंदी गाने वायरल हो रहे हैं।
#1 #2
'हैप्पी दीवाली' और 'इक मुलाकात'
इस लिस्ट में हैप्पी दीवाली का गाना टॉप पर है। इस गाने को टिक-टॉक यूज़र्स द्वारा 20 लाख से भी अधिक बार यूज़ किया गया है।
'ड्रीम गर्ल' का गाना 'इक मुलाकात' दूसरे नंबर पर है।
आंकड़ों की बात करें तो इस गाने को टिक-टॉक पर यूज़र्स द्वारा 15 लाख से भी अधिक बार इस्तेमाल किया गया।
बता दें कि इस गाने को आयुष्मान खुराना और नुसरत बरूचा पर फिल्माया गया है।
#3 #4
'आठ पार्चे' और 'पछताओगे'
बानी संधू का पंजाबी चार्टबस्टर 'आठ पार्चे' लिस्ट में नंबर तीन पर है। इस गाने को टिक-टॉक यूज़र्स द्वारा लगभग 13 लाख बार इस्तेमाल किया गया है।
इसमें नंबर चार पर अरिजित सिंह के एल्बम जानी वे का गाना 'पछताओगे' नंबर चार पर है। 'पछताओगे' को अब तक दस लाख से ज्यादा टिक-टॉक यूज़र्स द्वारा अपने वीडियो में इस्तेमाल किया गया है।
मालूम हो कि गाने में विक्की कौशल और नोरा फतेही दिखाई दिए थे।
जानकारी
'लहंगा' और 'बिजली की तार'
इस लिस्ट में पांचवे स्पॉट पर जस मानक का गाना 'लहंगा' है। इसे टिक-टॉक यूज़र्स द्वारा पचास हजार से ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया है। वहीं, टोनी कक्कड़ के गाने 'बिजली की तार' को भी लगभग पचास हज़ार बार इस्तेमाल किया गया है।
#7 #8
'दिल मेरा ब्लास्ट' और 'वाह वई वाह'
दर्शन रावल के रोमांटिक पार्टी नंबर के गाने की भी टिक-टॉक में धूम मची हुई है।
दर्शन के गाना 'दिल मेरा ब्लास्ट' को यूज़र्स द्वारा चालीस हज़ार से ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया है।
मालूम हो कि इस गाने के म्यूज़िक कंपोज़र जावेद-मोहसीन हैं।
टिक-टॉक पर सुख-ई म्यूज़िकल डॉक्टर्स और नेहा कक्कड़ के गाने 'वाह वई वाह' की भी बड़ी धूम रही।
इस गाने को भी चालीस हज़ार से ज्यादा बार यूज़र्स ने इस्तेमाल किया।
#9 #10
'तेरी बन जाऊंगी' और 'ओ साकी साकी'
तुलसी कुमार द्वारा गाया 'कबीर सिंह' का गाना तेरी बन जाऊंगी भी टिक-टॉक पर काफी लोकप्रिय है।
इस गाने को शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया था। 'तेरी बन जाऊंगी' को टिक-टॉक यूज़र्स द्वारा तीस हज़ार से भी ज्यादा इस्तेमाल किया गया।
वहीं, नेहा कक्कड़ और तुलसी कुमार द्वारा गया गया 'ओ साकी साकी' की भी टिक-टॉक पर धूम है।
इस गाने को भी यूज़र्स द्वारा लगभग तीस हज़ार बार इस्तेमाल किया गया।