बॉलीवुड गायिका लता मंगेशकर का ऐलान, भारतीय सेना की मदद के लिए देंगी एक करोड़ रुपये
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए।
हमले में शहीद सैनिकों के परिवार की मदद के लिए देशभर के लोग आगे आ रहे हैं। ऐसे में लता मंगेशकर कैसे पीछे रह सकती थीं।
उन्होंने भारतीय सेना की मदद के लिए एक करोड़ रुपये के दान की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार लता 24 अप्रैल को अपने पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के मौके पर यह दान देंगी।
बयान
मेरी तरफ़ से जवानों के लिए एक छोटा सा योगदान- लता मंगेशकर
दान के बारे में लता ने कहा कि, "यह सेना के जवानों की मदद करने का उनका छोटा सा प्रयास है, जो बिना सोचे-समझे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि, "राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले सैनिकों की मदद फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग करते हैं। इस समय भी इंडस्ट्री के कई लोग मदद कर रहे हैं। हमने भी अपनी तरफ से कुछ करने की घोषणा की है।"
ट्विटर पोस्ट
पुलवामा हमले के बाद लता मंगेशकर का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूँ. इस हमले में जो हमारे वीर जवान शहीद हुए है उनको मैं श्रद्धांजली अर्पित करती हूँ. इन सभी वीरों के परिवारों के दुःख में मैं शामिल हूँ.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 15, 2019
अपील
मुझे जन्मदिन का तोहफ़ा मत भेजो, उसे जवानों के लिए ख़र्च करो
लता ने अपने प्रशंसकों से इस पहल का समर्थन करने और भारतीय सेना के सैनिकों के योगदान के लिए आर्थिक मदद करने का भी आग्रह किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने इस तरह की अपील की हो।
लता ने बताया कि "इससे पहले अपने जन्मदिन पर मैंने लोगों से यह कहा था कि मुझे गुलदस्ते, उपहार भेजने की बजाय उस पैसे को जवानों की मदद के लिए ख़र्च करें।"
दान
अक्षय, अमिताभ के साथ कई लोग आगे आए भारतीय सैनिकों की मदद के लिए
अपने इस कदम के बाद लता मंगेशकर भी बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के लिए दान दिया।
इसमें अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोसांझ और रैपर बादशाह शामिल हैं।
अक्षय कुमार ने सैनिकों की मदद के लिए बनाए गए पोर्टल 'भारत के वीर' के ज़रिए पाँच करोड़ रुपये दान दिया।
वहीं अमिताभ बच्चन ने हमले में शहीद हुए हर सैनिक के परिवार को पाँच लाख रुपये देने की घोषणा की।