पुलवामा आतंकी हमले और एयर स्ट्राइक से पैसे कमाने की जद्दोजहद में लगा बॉलीवुड
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को हुए आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे।
इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी।
एक तरफ जहां अब भी दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी और चीज कोे लेकर होड़ मची हुई है।
दरअसल, बॉलीवुड निर्माताओं के बीच 'एयर स्ट्राइक' पर फिल्म बनाने को लेकर लड़ाई हो रही है।
आइडिया
पुलवामा आतंकी हमले पर फिल्म बनाने को लेकर सजेस्ट किए गए ये टाइटल
सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने अच्छी कमाई की थी। ऐसे में बॉलीुवड ने 'एयर स्ट्राइक' से भी कमाई करने का प्लान बनाया है।
खबरों के अनुसार, CRPF जवानों पर आतंकी हमले के बाद फिल्म बनाने का आइडिया निकाला गया और इसके लिए कई टाइटल भी निकाले गए.. जैसे कि 'पुलवामा: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'वार रूम', 'हिंदुस्तान हमारा है', 'पुलवामा टेरर अटैक', 'द अटैक्स ऑफ पुलवामा', 'विद लव, फ्रॉम इंडिया', 'एटीएस: वन मैन शो' आदि।
टाइटल
एयर स्ट्राइक वाले दिन रही काफी भीड़
हंफिगटन पोस्ट के अनुसार, 26 फरवरी यानी कि जिस दिन 'एयर स्ट्राइक' हुई थी, उस दिन तो इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में प्रोड्यूसर्स की सबसे ज्यादा भीड़ रही।
वहां मौजूद एक व्यक्ति का कहना है कि ये पूरा नजारा किसी 'खिचड़ी' से कम नहीं था।
उस दिन 'बालाकोट', 'सर्जिकल स्ट्राइक 2.0' और 'पुलवामा अटैक्स' जैसे टाइटल्स को लेकर जबरदस्त चर्चा हुई। वहीं, अबंडेंशिया एंटरटेनमेंट द्वारा 'जोश' और 'हाउज द जोश' टाइटल प्रपोज किए गए हैं।
एयर स्ट्राइक
संजय लीला भंसाली करेंगे फिल्म प्रोड्यूस
इसके अलावा एक और जानकारी सामने आई है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली 'एयर स्ट्राइक' पर आधारित एक फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने 'केदारनाथ' बनाई थी।
भंसाली और भूषण कुमार के अलावा महावीर जैन भी इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म को लेकर तैयारी शुरू हो गई है और इस साल के मध्य तक फिल्म फ्लोर पर जाएगी।