'रक्षा बंधन' ही नहीं, बॉलीवुड की इन फिल्मों में भी दिखा भाई-बहन का प्यार
इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' की हर तरफ चर्चा है। फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय का किरदार चार बहनों का एक भाई है। फिल्म इन भाई-बहनों की भावुक कहानी है। इससे पहले भी बहनों के प्यार को दिखाने वाली कई फिल्में बानी हैं। इनमें कुछ काल्पनिक है तो कुछ असल जिंदगी पर आधारित हैं। आइए आपको बताते हैं इस खास रिश्ते को दिखाती IMDb की टॉप रेटेड बॉलीवुड फिल्में।
धनक
नागेश कुकुनूर की फिल्म 'धनक' दो बच्चों की प्यारी सी कहानी है। दस साल की परी का भाई छोटू नेत्रहीन है। उसकी आंख के ऑपरेशन के लिए वह 'शाहरुख खान' से मिलना चाहती है। शाहरुख से मिलने वह बिना किसी को बताए अपने भाई को लेकर निकल पड़ती है। किसी बड़े की मदद के बिना दोनों राजस्थान का रेगिस्तान पार करते हैं। इस सफर मे दोनों के खट्टे-मीठे पल देखने को मिलते हैं। IMDb पर फिल्म की रेटिंग 7.8 है।
सरबजीत
यह फिल्म जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह पर आधारित है। फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर के संघर्ष को दिखाया गया है। दलबीर ने सरबजीत को छुड़ाने की कानूनी लड़ाई अकेले दम पर लड़ी थी। फिल्म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा और दलबीर का किरदार ऐश्वर्या राय ने निभाया है। दोनों के अभिनय को काफी पसंद किया गया था। IMDb पर इस फिल्म को 7.3 स्टार मिले हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
'सरबजीत' के दौरान रणदीप असल दलबीर कौर काफी करीब आ गए थे। दलबीर, रणदीप को अपना भाई कहती थीं। उन्होंने इच्छा जताई थी कि उनकी मौत के बाद रणदीप ही उन्हें मुखाग्नी दें। बीते जून दलबीर के निधन पर रणदीप ने ही उन्हें मुखाग्नी दी।
नो वन किल्ड जेसिका
जेसिका लाल मर्डर केस पर आधारित यह फिल्म 2011 में आई थी। फिल्म में विद्या बालन ने जेसिका की बहन और रानी मुखर्जी ने पत्रकार की भूमिका निभाई थी। फिल्म में मीडिया ट्रायल की मदद से जेसिका को इंसाफ दिलाने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दोनों रानी और विद्या के अभिनय को काफी सराहा गया था। फिल्म की IMDb रेटिंग 7.2 है।
जाने तू या जाने ना
2008 में आई इस फिल्म में जिनिलिया डिसूजा और इमरान खान मुख्य भूमिका में थे। वैसे तो यह फिल्म दो बेस्ट फ्रेंड्स के प्यार में पड़ने की कहानी है। फिल्म में जिनिलिया और प्रतीक बब्बर भाई-बहन के किरदार में दिखे थे। इनके रिश्ते के जरिए दिखाया गया कि कैसे एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होकर भी भाई-बहन एक दूसरे को पूरा समझते हैं और एक-दूसरे के स्तंभ बनकर रहते हैं। IMDb पर फिल्म 7.4 रेटेड है।
डियर जिंदगी
गौरी शिंदे की इस फिल्म में आलिया भट्ट और शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। आलिया का किरदार कायरा अपने करियर और लव-लाइफ में उलझी हुई है। फिल्म में शाहरुख ने कायरा के थेरपिस्ट की भूमिका निभाई है। उसकी अपने माता-पिता से बिल्कुल नहीं बनती, लेकिन उसके लिए उसका भाई सबकुछ है। वह हर कदम पर कायरा का साथ देता है। फिल्म में दोनों का बेहतरीन बॉन्ड दिखाया गया है। IMDb पर फिल्म की 7.4 रेटिंग है।