कलाकारों संग बात न बन पाने के कारण डिब्बा बंद हुईं बॉलीवुड की ये चर्चित फिल्में
फिल्म जगत में हर हफ्ते किसी न किसी फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आती रहती है। फिल्मों का टीजर, पोस्टर, कलाकारों की घोषणा और फिल्मों की घोषणा हर हफ्ते सुर्खियां बटोरती हैं। इनमें से कई फिल्में सिनेमाघरों तक का अपना सफर कभी पूरा नहीं कर पाती हैं। निर्माताओं के साथ कलाकारों की बात न बनना इसका सबसे आम कारण है। आइए, जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो कास्टिंग या अनबन के कारण ठंडे बस्ते में चली गईं।
'एक साथ दो दो'
शाहिद कपूर पहली बार अनीस बाज्मी की कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे थे। हालांकि, इसकी शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म ठप हो गई। दरअसल, शाहिद फिल्म की स्क्रिप्ट से असंतुष्ट थे। वह इसमें कुछ बदलाव चाहते थे, जिसके लिए बाज्मी तैयार नहीं थे। इसके बाद शाहिद फिल्म से बाहर हो गए। अब फिल्म 'भूल भुलैया 3' का काम पूरा करने के बाद अनीस इस फिल्म को किसी और अभिनेता के साथ बनाएंगे।
'रामायण'
नितेश तिवारी की 'रामायण' लंबे समय से चर्चा में है। इसमें रणबीर कपूर के राम, आलिया भट्ट के सीता और यश के रावण की भूमिका में नजर आने की चर्चा थी। फिल्म से साई पल्लवी का भी नाम जुड़ा था। कुछ समय पहले खबर आई कि फिल्म के निर्माता मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा में तकरार आ गई है। नमित अब तक फिल्म की कास्टिंग पूरी न होने से मधु से नाराज हैं और फिल्म का भविष्य अधर में है।
'जी ले जरा'
फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' कई सालों से अटकी हुई है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं। हालांकि, फिल्म लंबे समय तक अटकी रही और तीनों अभिनेत्रियों के लिए एक साथ वक्त निकालना मुश्किल हो गया। कुछ समय पहले फरहान ने बताया था कि वह इसके लिए लोकेशन ढूंढ रहे हैं, लेकिन इस पर काम आगे नहीं बढ़ सका। अब इसे छोड़कर वह 'डॉन 3' में व्यस्त हो गए हैं।
'इंशाल्लाह'
'इंशाल्लाह' ऐसी फिल्म है, जो बिना बने ही खूब सुर्खियों में रही। इसकी वजह थी इसमें नजर आने वाले कलाकार। इस फिल्म से आलिया भंसाली की दुनिया में कदम रखने वाली थीं। उनके साथ फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान नजर आने वाले थे। इन कलाकारों की वजह इस फिल्म में हर किसी की दिलचस्पी थी। फिल्म का भव्य सेट भी तैयार था, लेकिन सलमान और भंसाली में झगड़ा हो गया और फिल्म ठप हो गई।
'दोस्ताना 2'
कुछ साल पहले करण ने 'दोस्तान 2' की घोषणा की थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए करण ने कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर का नाम तय किया था। इसके बाद कार्तिक और करण में खटपट की खबरें सामने आईं और कार्तिक फिल्म से बाहर हो गए। इसके बाद से करण की धर्मा प्रोडक्शंस की कई फिल्में आ चुकी हैं। करण और कार्तिक एक-दूसरे से गले मिल चुके हैं, लेकिन इस फिल्म को लेकर फिर कोई जानकारी नहीं आई।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई बार फिल्म का बजट इसके लिए मुसीबत बन जाता है। बजट के कारण बंद हुईं फिल्मों में 'तख्त', 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। जहां तख्त एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, वहीं 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थे।