'अग्नीपथ' से 'ऐतराज' तक, हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी हैं ये हिट बॉलीवुड फिल्में
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने अपने दर्शकों को एक से बढ़कर फिल्में दी है। इन फिल्मों में से कुछ दर्शकों को कुछ इस कदर पसंद आई कि वे टिकट खिड़की पर सुपरहिट रहीं। लेकिन अगर मैं कहूं कि आपकी कुछ पसंदीदा फिल्में हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी हैं तो क्या आप मानेंगे? अगर नहीं तो बता दें कि ऐसी बहुत सी फिल्में हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों की हूबहू कॉपी हैं। इनमें शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक की फिल्में शामिल हैं।
'अग्नीपथ' और 'बाजीगर'
ऋतिक रोशन की साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'अग्नीपथ'में यूं तो अमिताभ की एक्शन थ्रिलर फिल्म का रीमेक है। लेकिन इसकी कहानी मूल रूप से हॉलीवुड फिल्म 'स्कार्फेस' से ली गई है। 'अग्नीपथ' ने भारत में 181.04 करोड़ रुपये कमाए थे। शाहरुख की 'बाजीगर' यादगार फिल्मों में से एक है। फिल्म ने शाहरुख के करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। तकरीबन 18 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्म 'अ किस बिफोर डाइंग' से कॉपी की गई है।
'बागबान' और 'ऐतराज'
अमिताभ और हेमा मालिनी की साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'बागबान' एक बुजुर्ग कपल की जिंदगी पर आधारित है, जिनके बच्चे उनकी जिम्मेदारी उठाने से कतराते हैं। ऐसे में वे अपने माता-पिता को अलग कर देते हैं। यह फिल्म 'मेक वे फॉर टूमॉरो' पर आधारित है। 2004 में आई अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर की फिल्म 'ऐतराज' का नाम भी इस सूची में शुमार है। दर्शकों को पसंद आई यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'डिस्क्लोजर' की कॉपी है।
'दुश्मन' और 'अभिमान'
संजय दत्त और काजोल अभिनीत साल 1993 में रिलीज हुई 'दुश्मन' की कहानी एक सीरियल किलर पर आधारित है, जो लड़कियों का बलात्कार करके उन्हें मार देता है। इस फिल्म की कहानी को सभी ने प्यार दिया था। इसकी कहानी हॉलीवुड फिल्म 'आई फॉर एन आई' से कॉपी की गई है। अमिताभ और जया बच्चन कि फिल्म 'अभिमान' 1973 में आई थी और हिट रही थी। लेकिन यह फिल्म हॉलीवुड मूवी 'अ स्टार इज बॉर्न' की कॉपी थी।
'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'मोहब्बतें'
1992 में आई अक्षय की एक्शन फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' भी हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है। हॉलीवुड फिल्म 'द हार्ड वे' से प्रभावित इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। लोगों ने अक्षय के किरदार को भी खूब प्यार दिया था। इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में थे। शाहरुख और अमिताभ की 'मोहब्बतें' हॉलीवुड फिल्म 'आई डेड पोएट्स सोसायटी' पर आधारित थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी अहर भूमिका में थीं।