'क्रू' से पहले OTT पर लीजिए चोरी-डकैती पर आधारित इन फिल्मों का मजा
जब से करीना कूपर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म क्रू का ट्रेलर आया है, यह खूब चर्चा में है। फिल्म में हंसी के फव्वारे खूब छोड़े गए हैं, जो दर्शकों को इसकी रिलीज के लिए उत्साहित कर रहे हैं। हालांकि, उनकी इस हंसी के पीछे बड़ी लूट की साजिश है। 'क्रू' में तब्बू, करीना और कृति सोने के बिस्कुट चुराती दिखेंगी। आज हम आपको लूटपाट पर आधारित फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो आपका खूब मनोरंजन करेंगी।
'स्पेशल 26'
2013 में आई नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्पेशल 26' एक बेहतरीन फिल्म थी। इसमें एक टीम होती है, जो नकली CBI बनकर लोगों को लूटती है। फिर बाद में असली CBI उन्हें ढूंढती है, लेकिन नकली CBI एक बड़ी डकैती की फिराक में रहती है। IMDb से 8 की रेटिंग लेने वाली इस फिल्म का मजा आप यूट्यूब पर ले सकते हैं। इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।
'डॉन 2' और 'धूम 3'
शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन 2' में बहुत ही अलग स्टाइल से चोरी को दिखाया गया है। इसमें शाहरुख DGB से नोट बनाने वाली प्लेट्स की चोरी करते हैं। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद 'धूम 3' में बैंक की लूट को दिखाया गया है। फिल्म में उस शातिर चोर का किरदार आमिर खान ने निभाया। इस हीस्ट थ्रिलर फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
'चोर निकल के भागा' और 'हैप्पी न्यू ईयर'
फिल्म 'चोर निकल के भागा' में यामी गौतम ने एक फ्लाइट अटेंडेंट की भूमिका निभाई थी और सनी कौशल एक यात्री बने थे। दोनों के बीच मोहब्बत हो जाती है और फिर दोनों मिलकर हीरों की बड़ी चोरी करते हैं। उधर शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में दिखाया गया है कि हीरों की लूट की योजना बनाकर आया एक ग्रुप दुबई में डांस शो के बाद अपने प्लान को अंजाम देता है। ये दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर हैं।
'ब्लफमास्टर' और 'प्लेयर्स'
'ब्लफमास्टर' में एक ठग अपने साथियों के साथ तब तक डकैती करता है, जब तक कि उसे उसकी एक लाइलाज बीमारी का पता नहीं चल पाता और अंत में वह एक और लूट की योजना बनाता है। अमेजन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर यह फिल्म मौजूद है। उधर फिल्म 'प्लेयर्स' में पेशेवर चोरों का एक समूह भारी सुरक्षा वाली एक तिजोरी को लूटने की योजना बनाता है। यह फिल्म जियो सिनेमा, ZEE5 और नेटफ्लिक्स पर है।