Page Loader
इन फिल्मों में किया गया फर्जी बाबाओं का भंड़ाफोड़, देख सोच में पड़ जाएंगे
इन फिल्मों में सामने आई फर्जी बाबाओं की हकीकत

इन फिल्मों में किया गया फर्जी बाबाओं का भंड़ाफोड़, देख सोच में पड़ जाएंगे

May 05, 2024
02:48 pm

क्या है खबर?

देश में ऐसे न जाने कितने फर्जी बाबा हैं, जिनके लाखों-करोड़ों अनुयायी हैं। ये आस्था के नाम पर मासूम लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और उनका खूब पैसा लूटते हैं। कुछ तो झूठी आस्था के जाल में फंसाकर महिलाओं के साथ यौन संबंध भी बनाते हैं। ऐसे बाबाओं का असली चेहरा पर्दे पर भी सामने आ चुका है। आज हम आपको बॉलीवुड में बनीं ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो ढोंगी बाबाओं की पोल खोलती हैं।

#1

'धर्म संकट'

परेश रावल अभिनीत फिल्म 'धर्म संकट' में नसीरुद्दीन शाह ढोंगी बाबा के रूप में दिखे थे। नसीरुद्दीन ने फिल्म में नीलानंंद बाबा की भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी में धरम पाल यानी परेश एक ऐसे किरदार में हैं, जिन्हें धर्म में कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्हें एक दिन पता चलता है कि उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। ZEE5 और यूट्यूब पर आप इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।

#2

'सिर्फ एक बंदा काफी है'

यह पहली ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसे OTT के बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक वकील की भूमिका निभाई, जो एक नाबालिग लड़की के साथ हुए रेप के खिलाफ लड़ता है। उसकी लड़ाई एक ढोंगी बाबा के साथ है, जिसने नाबालिग के साथ यौन शोषण किया है। इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। ZEE5 पर मौजूद यह फिल्म आसाराम बापू से प्रेरित थी।

#3

'ग्लोबल बाबा'

फिल्म 'ग्लोबल बाबा' में रवि किशन, अभिमन्यु सिंह, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आए थे। इसमें दिखाया गया है कि आखिर कैसे एक बाबा आम जनता को बेवकूफ बनाकर अपने ढ़ोंग का सहारे सत्ता पर काबिज करना चाहता है। फर्जी बाबाओं की लूट पर आधारित इस फिल्म को देख आप यकीनन सोच में पड़ जाएंगे। अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर यह फिल्म देखी जा सकती है।

#4

'पीके'

फिल्म में जग्गा यानी अनुष्का शर्मा हिन्दुस्तान से बाहर टेलीविजन की पढ़ाई करती हैं और उन्हें एक पाकिस्तानी लड़के सुशांत सिंह राजपूत से प्यार हो जाता है। जग्गा का परिवार एक धर्मगुरु में विश्वास रखता है और इस रिश्ते के खिलाफ है। ऐसे में जग्गा की मदद करता है एक अनजान दोस्त (आमिर खान)। 'पीके' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर देख सकते हैं।

जानकारी

'सिंघम रिटर्न्स'

जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म में अमोल गुप्ते ने एक फर्जी बाबा का किरदार निभाया है, जो जनता के सामने तो खुद को अच्छा दिखने के कोशिश करता है, लेकिन अंदर से वो बहुत शातिर और खतरनाक है।