'शैतान' से पहले बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिख चुका है काला जादू, यहां देखें
अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'शैतान' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म लगातार सुर्खियों में है। खासकर जब से इसका ट्रेलर आया है, दर्शकों के बीच फिल्म की रिलीज को लेकर बेकरारी बढ़ गई है। इस फिल्म में अभिनेता आर माधवन 'शैतान' बने हैं, जो काला जादू करते हैं। हालांकि, बॉलीवुड में पहले भी ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं। आइए आपको काले जादू पर बनीं चर्चित फिल्मों के बारे में बताते हैं।
'एक थी डायन'
शुरुआत करते हैं फिल्म 'एक थी डायन' से, जिसका रहस्य रूह कंपा देता है। यह अपने भूतहा अंदाज से नहीं, बल्कि रहस्यों से डराती है। फिल्म की कहानी एक जादूगर बोबो (इमरान हाशमी) के इर्द गिर्द घूमती है। वह अपनी गर्लफ्रेंड तामारा (हुमा कुरैशी) के साथ रह रहा होता है। जादू के शो के दौरान उसे कुछ अनजान शक्तियों का अहसास होता है, जिसके बाद कहानी नया मोड़ लेती है। यह डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'स्त्री'
काले जादू पर बनी फिल्मों पर बात हो और दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' का जिक्र न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। काले जादू पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म का लुत्फ आप मुफ्त में जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं।
'तुम्बाड'
डर, रहस्य और रोमांच से भरी फिल्म देखना चाहते हैं तो 'तुम्बाड' एक शानदार विकल्प है। कहानी 1900 की है। तुम्बाड एक शापित गांव है, जहां पर खजाना छुपा हुआ है। फिल्म की कहानी हालांकि काल्पनिक है, लेकिन जबरदस्त है। पहले फ्रेम से लेकर आखिर तक यह आपको सीट से बांधे रखती है। इसके फिल्मांकन का ढंग भी जबरदस्त है। अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है तो आप अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका आनंद ले सकते हैं।
'बुलबुल'
यह फिल्म अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन में बनी है। इसमें अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया था। 'बुलबुल' की कहानी भी काले जादू के इर्द-गिर्द ही बुनी गई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसके लिए तृप्ति को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री को फिल्मफेयर OTT पुरस्कार भी मिला था। दर्द, दहशत और खूनी खेल के बीच महिला सश्क्तिकरण का संदेश देती यह फिल्म आपको यकीनन पसंद आएगी।
अन्य फिल्में
अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' काले जादू पर बनी है। राम गोपाल वर्मा की 'फूंक' भी इसी फेहरिस्त में शुमार है, जो यूट्यूब पर मौजूद है। अनुष्का की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म 'परी' भी काले जादू पर ही है।