
कल्कि कोचलिन ने बताया बॉलीवुड के अंदर का हाल, बोलीं- करोड़ों रुपये फंसे हैं
क्या है खबर?
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी कई फिल्माें में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन फिर चर्चा में हैं।
कुछ ही दिन पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि निर्माता-निर्देशक उन्हें एक ही तरह के किरदार दे रहे हैं, इसलिए वह कोई भी प्रस्ताव स्वीकार करने में जल्दबाजी नहीं कर रही हैं।
हाल ही में बॉलीवुड की माैजूदा हालत पर उन्होंने अपने विचार रखे।
आइए जानें क्या कुछ बोलीं कल्कि।
स्थिति
पुराने लोगों को निकाला जा रहा- कल्कि
एक पॉडकास्ट में कल्कि ने कहा, "इंडस्ट्री में मंदी का दौर चल रहा है। क्या सबको इसके बारे में पता है? तभी तो सभी लोग पुरानी सभी फिल्में री-रिलीज कर रहे हैं। कुछ नया नहीं है। इस मंदी के चलते सारे काम रुके पड़े हैं। छोटे कलाकारों को काम नहीं मिल रहा है और पुराने लोगों को निकालकर नए लोगों को रखा जा रहा है। कंटेंट ही नहीं है और जो कंटेंट बना रहे हैं, वो चल नहीं रहा है।"
संघर्ष
"हर कोई परेशानी से जूझ रहा है"
बातचीत में कल्कि कहती हैं, "बॉलीवुड में सबकुछ रुका हुआ है। ये बात सभी जानते हैं, लेकिन डरे हुए हैं। किसी को पता नहीं कि क्या चल रहा है, क्या नहीं चल रहा है। कुछ पता नहीं चल रहा है, जिसके कारण सबकुछ रुका हुआ है। बॉलीवुड में इस समय हर कोई परेशानी से जूझ रहा है, फिर चाहे वो एक छोटा आदमी हो या कोई बड़ा निर्माता। क्रिएटिव टीमें निकाल दी हैं। उनकी जगह नए लोग ला रहे हैं।"
समस्या
ऊपर से नीचे हर डिपार्टमेंट में दिक्कत- कल्कि
अभिनेत्री बोलीं, "जिन्हें ला रहे हैं, उन्हें पता ही नहीं कि क्यों कंटेंट नहीं चल रहा है। उन्हें शायद ये महसूस भी नहीं हो रहा कि इंडस्ट्री किन दिक्कतों का सामना कर रही है। ये परेशानी ऊपर से लेकर नीचे हर डिपार्टमेंट के साथ है। मैंने सभी से बात की है। करीब 7 फिल्में और करोडों रुपये बाजार में फंसे हैं, क्योंकि उन्हें फिल्म रिलीज करने के लिए एक प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है।"
बेरोजगार
छोटे कलाकारों के पास नहीं कोई काम
कल्कि ने यह भी बताया कि जो छोटे कलाकार हैं, वो कह रहे हैं कि उनके पास 2 साल से काम नहीं है, वहीं कई बड़े कलाकारों के पास भी अच्छा काम नहीं है।
कल्कि जल्द ही वेब सीरीज 'भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री' में दिखेंगी। इसमें करण टैकर भी मुख्य भूमिका में होंगे। शो 'भय' भारतीय पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन पर आधारित होगा।
यह सीरीज 6 जून को अमेजन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर रिलीज होगी।