रिलीज होते ही फ्लॉप मान ली गईं थीं ये फिल्में, बाद में बनीं बेमिसाल
क्या है खबर?
आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें रिलीज के समय जनता का प्यार नसीब नहीं हुआ। ये वो फिल्में हैं, जिन्हें फ्लॉप मान लिया गया था, लेकिन गुजरते वक्त के साथ ये दर्शकों के दिलों में घर कर गईं।
अमिताभ बच्चन की 'शोले' से लेकर शाहरुख खान की 'स्वदेश' तक कई फिल्में इस फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्हें बाद में 'कल्ट क्लासिक' फिल्मों का दर्जा मिला।
आइए उनके बारे में जानें।
#1
'शोले'
शुरुआत करते हैं रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी 'शोले' से।
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार जैसे दिग्गज कलाकार इसका हिस्सा थे।
इसे पहले ही हफ्ते टिकट खिड़की पर बड़ा झटका लगा। फिल्म का शुरुआती कारोबार और खाली पड़े सिनेमाघरों काे देखते हुए समीक्षकों ने इसे फ्लॉप करार दिया, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ बढ़ने लगी और फिर जो हुआ, वो इतिहास है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#2 और #3
'मेरा नाम जोकर' और 'जाने भी दो यारों'
1970 में राज कपूर अपनी फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के लिए उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था, लेकिन जब यह फिल्म फ्लॉप हुई तो उन्हें गहरा सदमा लगा। हालांकि, बाद में यह भारतीय सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक बन गई। यह फिल्म ZEE5 पर है।
उधर रिलीज होते ही फ्लॉप मानी जा चुकी 'जाने भी दो यारों' को भी गुजरते वक्त के साथ दर्शकों का प्यार मिला। जियो हॉटस्टार पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
#4 और #5
'अंदाज अपना अपना' और 'स्वदेश'
सलमान खान और आमिर खान की 'अंदाज अपना अपना' जब पर्दे पर आई थी तो फ्लॉप हो गई थी, लेकिन बाद में दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया कि यह हिंदी सिनेमा की कालजयी फिल्मों की सूची में शामिल हो गई। अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।
दूसरी ओर शाहरुख खान की 'स्वदेश' भी पहले बॉक्स ऑफिस पर फ्लाॅप हो गई थी, लेकिन बाद में इसने सफलता की नई कहानी लिखी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
#6 और #7
'नायक' और 'सिलसिला'
अनिल कपूर और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'नायक' अपने रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। हालांकि, बाद में इस फिल्म को छोटे पर्दे पर खूब देखा गया और सराहा गया।
दूसरी ओर अमिताभ की फिल्म 'सिलसिला' भी रिलीज के वक्त फ्लॉप मान ली गई थी, लेकिन बाद में इसका नाम हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया।
ये दोनों ही फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देखी जा सकती हैं।
#8 और #9
'अग्निपथ' और 'लम्हे'
अमिताभ की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'अग्निपथ' 1990 में आई थी। रिलीज के समय फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।
उधर 'लम्हे' यश चोपड़ा की पसंदीदा फिल्म थी। इसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड किरदारों में नजर आए थे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी, लेकिन बाद में इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा मिला।
ये दोनों फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर हैं।