बॉलीवुड में हिट है इन भाइयों की जोड़ी, खान तिकड़ी भी लूटती है खूब वाहवाही
बॉलीवुड में बाप-बेटे की जोड़ियों से लेकर भाई-बहन की जोड़ियां तक मशहूर हैं। कुछ ने तो पर्दे पर भी साथ काम किया है, वहीं हिंदी सिनेमा में भाइयों की जोड़ियां भी काफी लोकप्रिय हैं। भाई-भाई की इन जोड़ियों में कुछ पर्दे पर भी धमाल मचा चुकी हैं, वहीं असल जिंदगी में भी ये जोड़ियां लोगों के बीच खूब चर्चा में रहती हैं। ये अक्सर साथ नजर आते हैं। आइए आज हम आपको भाइयों की इन्हीं जोड़ियों से मिलवाते हैं।
सनी देओल-बॉबी देओल
बॉलीवुड में भाइयों का जिक्र हो तो देओल ब्रदर्स का नाम सबसे पहले जहन में आता है। सनी देओल और बॉबी देओल ने 'अपने' से लेकर 'यमला पगला दीवाना' और 'दिल्लगी' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। दोनों भाइयों ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। पिछले साल जहां सनी ने 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाई, वहीं बॉबी ने 'एनिमल' से जबरदस्त लोकप्रियता बटोरी।
आयुष्मान खुराना-अपारशक्ति खुराना
जहां आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, वहीं उनके भाई अपारशक्ति खुराना भी अक्सर अपने शानदार अभिनय के लिए वाहवाही लूटते हैं। उन्होंने भले ही आयुष्मान जैसी प्रसिद्धि हासिल नहीं की, लेकिन अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास छाप छोड़ने में अपारशक्ति कामयाब रहे हैं। 'स्त्री', 'पति-पत्नी और वो'' जैसी फिल्मों में वह अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। आयुष्मान और अपार के बीच काफी अच्छा तालमेल है।
सलमान खान-अरबाज खान-सोहेल खान
सलमान खान तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। उनके छोटे भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं, लेकिन येउनके जैसा स्टारडम हासिल नहीं कर सके। बावजूद इसके तीनों भाई हमेशा निजी और पेशेवर जिंदगी में साथ खड़े नजर आते हैं। सलमान का अपने छोटे भाइयों से बेइंतहा लगाव है। वह उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों में भी काम करते हैं। खान ब्रदर्स अपने घर के हर छोटे-बड़े समारोह में साथ ही नजर आते हैं।
विक्की कौशल-सनी कौशल
विक्की कौशल और सनी कौशल के बीच का भाईचारा भी उनके प्रशंसकों से छिपा नहीं हैं। विक्की अक्सर अपने छोटे भाई सनी की बचपन की शरारतों का खुलासा करते रहते हैं। विक्की कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं, वहीं सनी फिलहाल इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 2023 में विक्की की फिल्म 'सैम बहादुर' ने जहां सिनेमाघरों में धमाल मचाया था, वहीं सनी की 'चोर निकल के भागा' OTT पर छाई रही।
ये भी हैं सूची में शामिल
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर भले ही सौतेले भाई हों, लेकिन दोनों सगे भाइयों से भी् ज्यादा एक-दूजे पर जान छिड़कते हैं। उधर अनिल कपूर, संजय कपूर और बोनी कपूर की तिकड़ी बॉलीवुड में मशहूर है। तीनों भाई एक-दूसरे का दिल से समर्थन करते हैं।