बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुईं ये फिल्में, निर्माताओं को लगा करोड़ों रुपये का चूना
बॉलीवुड में हर साल न जाने कितनी फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ फिल्में छोटे बजट की होकर धमाका कर जाती हैं तो कुछ भारी-भरकम बजट के बावजूद बुरी तरह फेल हो जाती हैं। इस कड़ी में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से लेकर शाहरुख खान की 'जीरो' तक कई नाम शुमार हैं। ये फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें बनाने में निर्माताओं ने अच्छी-खासी रकम लगाई, लेकिन बदले में उन्हें करोड़ों रुपये का घाटा हो गया।
'लाल सिंह चड्ढा' और 'जीरो'
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म रिलीज हुई तो सबको जोर का झटका लगा। आमिर ने फिल्म बनाने में 180 करोड़ रुपये लगाए और फिल्म ने कमाए केवल 129 करोड़ रुपये। उधर 'जीरो' की असफलता से शाहरुख अभी तक नहीं उबर पाए हैं। वह कहते हैं कि वो इस फिल्म को याद ही नहीं करना चाहते। 200 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म दुनियाभर में 191 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।
'बॉम्बे वेलवेट' और 'काइट्स'
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हश्र होगा, किसी ने नहीं सोचा था। रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म का बजट 118 करोड़ रुपये थे और फिल्म ने केवल 43 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। उधर ऋतिक रोशन की 'काइट्स' भी बॉलीवुड की बुरी तरह फ्लॉप हुईं फिल्मों में शामिल है। 82 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म महज 48 करोड़ रुपये कमा पाई थी।
'जोकर' और 'रंगून'
अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'जोकर' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। 47 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने महज 35 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर शाहिद कपूर और कंगना रनौत की फिल्म 'रंगून' को भी सुपर फ्लॉप फिल्म का तमगा मिला। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 40 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, फिल्म को लेकर खूब शोर मचा था।
ये फिल्में भी हैं शामिल
हाल-फिलहाल में आई बड़े बजट की सुपर फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो इस फेहरिस्त में 'शमशेरा' समेत 'सम्राट पृथ्वीराज', 'सेल्फी' और 'गणपथ' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। ये सभी वो फिल्मे हैं, जिनकी कहानी बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में ही खत्म हो गई।