LOADING...
कोरोना वायरस के बीच मदद के लिए आईं फिल्मी हस्तियों

कोरोना वायरस के बीच मदद के लिए आईं फिल्मी हस्तियों

Mar 26, 2020
08:57 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस स्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान मजदूर वर्ग के लोगों को झेलना पड़ रहा है। इन मुश्किल हालातों में सरकार ने अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कहा है। ऐसे में स्टैंडअप कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

खबर

कपिल शर्मा ने दिए 50 लाख रुपये

कपिल ने कोरोना वायरस से छिड़ी इस जंग के बीच हाल ही में 50 लाख रुपये प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में दान किए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'यह उन लोगों के लिए एक साथ खड़े होने का वक्त है जिन्हें हमारी जरूरत है। पीएम रिलीफ फंड मे 50 लाख रुपये दान कर रहा हूं। सभी से विनती है कि वह अपने घरों के अंदर ही रहें और सुरक्षित रहें।'

जानकारी

ऋतिक रोशन समेत इन हस्तियों ने किया दान

ऋतिक रोशन भी जरूरतमंदों की मदद के लिए मुंबई म्युंसिपल कॉर्पेरेशन को 20 लाख रुपये का दान दे चुके हैं। जबकि अभिनेता सनी देओल ने असहाय लोगों को मदद के लिए 50 लाख रुपये का दान दिया है। इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपने परिवार के साथ रहने की अपील भी की है। वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता पवन कल्याण ने भी दो करोड़ रुपये डोनेट करने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

सहायता

महेश बाबू का भी जुड़ा नाम

अब सुपरस्टार महेश बाबू ने भी जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए हाल ही में एक करोड़ रुपये दान किए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट भी किया है। उन्होंने बताया कि वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सीएम फंड में एक करोड़ रुपये डोनेट कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने अन्य लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

सुपरस्टार

रजनीकांत ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) को 50 लाख रुपये दान किए हैं। इस FEFSI के तहत साउथ की फिल्में टीवी इंडस्ट्री की 23 संस्थाएं आती हैं। इसमें कुल 30,000 लोग काम करते हैं। इनमें से बहुत से कर्मचारी ऐसे भी है जो हर रोज की आमदनी के हिसाब से यहां काम कर रहे हैं। जबकि अभिनेता राम चरण ने 70 लाख रुपये का दान दिया है।

हॉस्पिटल

कमल हासन ने की अलग तरीके से मदद

सुपरस्टार कमल हासन ने एक ढंग से लोगों की मदद की है। दरअसल, उन्होंने अपने घर को ही अस्थाई तौर पर बनाने की घोषणा की है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा, 'मुश्किल की इस घड़ी में मै लोगों की सहायता करने की कोशिश कर रहा हूं। इस न्याय प्रणाली में मैं अपनी बिल्डिंग जो कि मेरा घर थी, अस्थाई तौर पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दे रहा हूं।'

दरियादिली

प्रकाश राज और मनीष पॉल ने दी एडवांस सैलरी

अभिनेता प्रकाश राज की बात करें तो कुछ दिन पहले ही उन्होंने बताया था कि वह अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों को एडवांस में ही तीन महीने की सैलरी दे चुके हैं। उनके अलावा मनीष पॉल ने अपने कर्मचारियों को एडवांस में सैलरी देकर उन्हें हालात सामान्य होने तक घर में सुरक्षित रहने के लिए कहा है। जबकि अभिनेता सूर्या और विजय सेतुपति ने भी 10-10 लाख रुपये दान देकर मदद की है।