बॉलीवुड के इन सितारों ने फिल्मी दुनिया में आने के लिए की परिवार से बगावत
चकाचौंध की दुनिया में करियर बनाने के लिए हर साल न जाने कितने कलाकार मायनागरी का रुख करते हैं। कई लोग अपने हुनर और मेहनत के दम पर मुकाम हासिल कर लेते हैं तो कई संघर्ष के बावजूद फेल हो जाते हैं। आज बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जो खूब दौलत-शोहरत बटोर चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए परिवारवालों की नाराजगी झेलनी पड़ी। आइए उन कलाकारों के बारे में जानें।
कंगना रनौत
जब भी बॉलीवुड की सबसे निडर और मुखर अभिनेत्रियों की बात होती है तो कंगना रनौत का नाम जहन में सबसे पहले आता है। उन्होंने फिल्मी दुनिया में बड़ा मुकाम तो पाया, लेकिन अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्हें उनके परिवारवालों का गुस्सा झेलना पड़ा। कंगना के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी डॉक्टर बनें, लेकिन चकाचौंध जगत में करियर बनाने की चाह में कम ही उम्र में कंगना ने परिवार से बगावत कर घर छोड़ दिया।
इरफान खान
जब भी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं पर चर्चा होगी, इरफान खान का जिक्र जरूर होगा। उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक खास जगह बनाई। शायद ही आप इस बात से वाकिफ हों कि जब इरफान ने अपने परिवारवालों के सामने अभिनेता बनने की इच्छा जताई थी तो उनके घरवाले गुस्सा हो गए थे। इरफान अपने सपने को लेकर जुनूनी थे। घरवालों से झूठ बोलकर उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था।
करिश्मा कपूर
एक वक्त था, जब इंडस्ट्री में करिश्मा कपूर की तूती बोलती थी। हालांकि, जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखना चाहा तो उनके इस फैसले का घरवालों ने कड़ा विरोध किया। उनके पिता रणधीर कपूर का मानना था कि कपूर परिवार की किसी भी महिला ने फिल्म उद्योग में काम नहीं किया और इसलिए वह करिश्मा के फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने के फैसले के खिलाफ थे। अभिनेत्री ने 15 साल की छोटी उम्र से अपना करियर शुरू कर दिया था।
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे के माता-पिता दोनों ही चिकित्सा पेशे का हिस्सा रहे हैं। अभिनेत्री ने अर्थशास्त्र में स्नातक किया था, लेकिन अभिनय के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें फिल्म उद्योग में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया। हालांकि, राधिका के पिता यह कतई नहीं चाहते थे कि वह अभिनेत्री बनें। उनके पिता ने उनसे कहा कि यह एक दिमागहीन पेशा है। हालांकि, राधिका ने केवल अपने दिल की सुनी। वह अपने फैसले पर टिकी रहीं। आज वह एक सफल अदाकारा हैं।
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह को भी अभिनेता बनाने के लिए परिवार से बगावत करनी पड़ी थी। परिवार ने उनका विरोध किया, जिसके बाद नसीरुद्दीन को घर से भागना पड़ा। उन्होंने 16 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था और अभिनेता बनने निकल पड़े थे।