रणवीर से पहले पर्दे पर ये अभिनेता बने डॉन, खूब बजीं तालियां और सीटियां
लंबे समय से दर्शकों को फरहान अख्तर की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'डॉन' के तीसरे भाग 'डॉन 3' के ऐलान का इंतजार था। बीते दिन आखिरकार तीसरे भाग की घोषणा हुई और अब यह भी साफ हो गया है कि रणवीर सिंह इस सीरीज के नए डॉन होंगे। इस बड़े बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बहरहाल, हम आपको उन कलाकारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में डॉन बनकर खूब वाहवाही लूटी।
शाहरुख खान
शाहरुख खान, फरहान की 'डॉन' सीरीज में अंडरवर्ल्ड के डॉन बने और उन पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। शाहरुख के अभिनय, अंदाज और एक्शन ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। 'डाॅन' ने 100 करोड़ तो 'डॉन 2' ने 200 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म 'रईस' में भी शाहरुख का किरदार अंडरवर्ल्ड डॉन अब्दुल लतिफ से प्रेरित था। अब्दुल शराब के अवैध कारोबार का एक बड़ा नाम था। 'रईस' ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
अमिताभ बच्चन
'दीवार' वो फिल्म थी, जिसने अमिताभ बच्चन को महानायक बनाया। इसमें उनका किरदार 70 के दशक में पनपे माफिया डॉन हाजी मिर्जा मस्तान से प्रेरित थ, जो सोने चांदी की तस्करी करता था। फिल्मों में अंडरवर्ल्ड के चरित्रों का प्रवेश इसी फिल्म से हुआ। 'दीवार' ने 200 करोड़ रुपये कमाए थे। 1978 में आई 'डॉन' के बाद लोग असल में अमिताभ को डॉन बुलाने लगे। 70 लाख रुपये में बनी इस फिल्म ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
जॉन अब्राहम
अगर आपने फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' देखी होगी तो इसमें जॉन अब्राहम का किरदार तो आपको बेशक याद होगा। फिल्म में जॉन ने एक बड़े गैंगस्टर मान्या सुर्वे का किरदार निभाया था और अपने अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था। शूटआउट एट वडाला' मुंबई पुलिस की अंडरवर्ल्ड के खिलाफ पहले पुलिस एनकाउंटर की कहानी है। यह फिल्म एकता कपूर ने बनाई थी। 65 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 82 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
अजय देवगन और इमरान हाशमी
एकता कपूर की फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में सुलतान मिर्जा ( हाजी मस्तान) का किरदार अजय देवगन ने निभाया और इमरान हाशमी ने शोएब खान (दाऊद इब्राहिम) की भूमिका निभाई। दोनों के अभिनय को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। 38 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 84 करोड़ रुपये कमाए। इसकी सफलता से प्रेरित होकर एकता ने 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' बनाई। 85 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 91 करोड़ रुपये कमाए।