
अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, सेट पर इन सितारों को लगी गंभीर चोट
क्या है खबर?
बॉलीवुड में फिल्मों को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। ऐसे में इन फिल्मों को बनाने के लिए सितारे कड़ी मेहनत करते हैं।
सितारों को फिल्मों की शूटिंग के समय शारीरिक रूप से भी कई जोखिम उठाने पड़ते हैं।
इस दौरान कई बार सितारे घायल हुए हैं और कुछ तो ऐसे भी हैं जो मौत के मुंह में जाते-जाते बचे हैं।
आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताएंगे, जिनका सामना मौत से हुआ है।
#1 और #2
शाहरुख खान और अक्षय कुमार
शाहरुख खान फिल्म 'कोयला' की शूटिंग के दौरान 1 नहीं बल्कि 2 बार हादसे का शिकार हुए थे। एक सीन के दौरान हेलीकॉप्टर उनके नजदीक से निकला था, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गए थे। दूसरे सीन में वह आग की चपेट में आ गए थे।
अक्षय कुमार फिल्म 'ब्लू' के लिए अंडरवॉटर शूटिंग कर रहे थे तो उनका सिर एक जहाज से टकरा गया। उनका खून बहने की वजह से 40-45 शार्क वहां आ गई थीं।
#3 और #4
ऐश्वर्या राय बच्चन और लारा दत्ता
फिल्म 'खाकी' की शूटिंग के समय ऐश्वर्या राय बच्चन की जान बाल-बाल बची थी। जीप में एक सीन शूट करने के दौरान ऐश्वर्या का बैलेंस बिगड़ गया था और वह गिर गई थीं। वह चोटिल हुई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
लारा दत्ता संग फिल्म 'अंदाज' के दौरान हादसा हुआ था। केपटाउन के समुद्र में गाना शूट करते वक्त अचानक बहाव तेज हो गया था और लारा बहन लगी थीं। तब अक्षय ने उन्हें बचाया था।
#5 और #6
अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन 'कुली' की शूटिंग के दौरान बहुत बुरी तरह से घायल हुए थे। एक फाइट सीक्वेंस के दौरान पुनीत इस्सर ने अमिताभ के पेट में गलती से बहुत तेज घूंसा मारा था। अभिनेता को कई दिनों तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़नी पड़ी थी।
ऋतिक रोशन को 'कृष' की शूटिंग के दौरान अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था अभिनेता एक एक्शन सीक्वेंस करते हुए 50 फिट नीचे गिर गए थे और बुरी तरह घायल हुए थे।
#7 और #8
सैफ अली खान और आयशा टाकिया
प्रीति जिंटा के साथ फिल्म 'क्या कहना' की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान बुरी तरह चोटिल हुए थे। दरअसल, एक सीन में बाइक चलाते समय अभिनेता का कंट्रोल खो गया था और वह दूर जाकर गिरे थे। वह पत्थर से टकराए थे।
फिल्म 'डोर' की शूटिंग के समय आयशा टाकिया का एक सीन में चलती ट्रेन से पैर फिसल गया था और वह ट्रैक पर गिर गई थीं। आयशा की जान बाल-बाल बची थी।