Page Loader
रणवीर सिंह ने कपिल देव के स्टाइल में लगाया 'नटराज शॉट', शेयर की तस्वीर

रणवीर सिंह ने कपिल देव के स्टाइल में लगाया 'नटराज शॉट', शेयर की तस्वीर

Nov 11, 2019
05:34 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी पिछली कई असाधारण परफॉर्मेंस से साबित कर दिया है कि वह अपने ऑनस्क्रीन कैरेक्टर्स में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ते हैं। वह अपने किरदार में इस सहजता के साथ प्रवेश करते हैं कि रियल और रील लाइफ में अंतर कर पाना मुश्किल है। वहीं, रणवीर ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है और उनका हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात की गवाही है।

जानकारी

'83' में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में दिखेंगे रणवीर

रणवीर ने सोमवार को अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर की है। इसमें वह टेस्ट क्रिकेट की यूनिफॉर्म पहने दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में रणवीर, कपिल देव का लोकप्रिय नटरॉज शॉट चित्रित करते दिख रहे हैं। बता दें कि इसे नटरॉज शॉट इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह नटराज नृत्य की याद दिलाता है। वहीं, रणवीर की इस तस्वीर पर आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह, साकिब सलीम, दिया मिर्जा ने कमेंट करते हुए अभिनेता की तारीफ की है।

परिश्रम

'83' की टीम ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत

मालूम हो कि रणवीर और '83' की अन्य स्टारकास्ट ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। फिल्म के लिए अपनी तैयारियों के तहत रणवीर, कपिल के साथ दिल्ली में उनके घर पर भी रहे। इसके अलावा रणवीर ने कपिल से धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भी प्रशिक्षण लिया था। वहीं, रणवीर, कपिल का रोल बड़े पर्दे पर निभाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा था, "सही सेेंस में कपिल एक लीजेंड हैं।"

जानकारी

'83' के फर्स्ट लुक में रणवीर और कपिल में दिखीं थीं काफी समानताएं

बता दें कि इसके पहले '83' से रणवीर का फर्स्ट लुक ऑउट किया गया था। '83' के फर्स्ट लुक पोस्टर में कपिल और रणवीर के बीच काफी समानताएं दिखीं थीं। पहले लुक में रणवीर सफेद जर्सी पहने और हाथ में लेदर बॉल लिए दिखे थे।

तारीख

10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी '83'

फिल्म '83' की बात करें तो यह सिर्फ हिंदी में नहीं बल्कि तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज़ की जाएगी। '83' को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। '83' को मधु मंटेना और विष्णु इंदुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण इसे को-प्रोड्यूस कर रही हैं। इसमें दीपिका, कपिल की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में होंगी जबकि टीम के मैनेजर के रोल में पंकज त्रिपाठी दिखाई देंगे। '83', 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी।