Page Loader
बॉबी देओल ने कुणाल कोहली की 'श्लोक- द देसी शेरलॉक' की शूटिंग की पूरी
बॉबी देओल ने पूरी की अपनी फिल्म की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iambobbydeol)

बॉबी देओल ने कुणाल कोहली की 'श्लोक- द देसी शेरलॉक' की शूटिंग की पूरी

Dec 16, 2022
09:19 pm

क्या है खबर?

अभिनेता बॉबी देओल के लिए यह साल काफी अच्छा रहा। अब उन्होंने अपने एक प्रोजेक्ट को निपटा लिया है। उन्होंने कुणाल कोहली की फिल्म 'श्लोक- द देसी शेरलॉक' की शूटिंग की पूरी कर ली है। अभिनेता ने सेट से तस्वीरें शेयर करते हुए इस संबंध में जानकारी दी है। इस फिल्म का निर्देशन कुणाल ही कर रहे हैं। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें बॉबी का अलग अंदाज देखने को मिलेगा।

प्रतिक्रिया

टीम के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा- बॉबी

बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'फिल्म 'श्लोक- द देसी शेरलॉक' की शूटिंग पूरी हुई। टीम के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। बेहतरीन लोगों के साथ मैंने काम किया।' उन्होंने सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। इस फिल्म से अनन्या बिड़ला बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। वह आदित्य बिड़ला ग्रुप के चैयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। फिलहाल एक गायिका के रूप में उनकी पहचान है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए बॉबी देओल का पोस्ट