LOADING...
विवादों के बावजूद 'आश्रम' का तीसरा सीजन बनाने जा रहे हैं प्रकाश झा और बॉबी देओल

विवादों के बावजूद 'आश्रम' का तीसरा सीजन बनाने जा रहे हैं प्रकाश झा और बॉबी देओल

Dec 28, 2020
02:59 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार प्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'आश्रम' अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में बनी हुई है। हालांकि, इसके बावजूद अब प्रकाश झा इस सीरीज के तीसरे भाग को बनाने की योजना बना रहे हैं। अभिनेता बॉबी देओल की मुख्य भूमिका वाली सीरीज के अगले भाग को लेकर अब प्रकाश झा का कहना है कि जैसे ही स्थिति सामान्य हो जाएगी वह अपना शूटिंग शेड्यूल तैयार करेंगे।

शूटिंग

स्थिति सामान्य होते ही शुरू होगी शूटिंग- प्रकाश झा

मिड डे से बात करते हुए झा ने कहा, "अभी चीजे कुछ ठीक नहीं चल रही हैं। हम शूट तब शुरू करेंगे जब सब चीजे बेहतर होंगी। हाल ही में कुछ नया सुनने को मिल रहा है जिससे कि शूट में थोड़ा और समय लग सकता है।" बता दें कि 'आश्रम' के पहले सीजन की शूटिंग अयोध्या की गई थी, जो तीन महीने चली थी। वहीं, दूसरी ओर फिलहाल नए सीजन के लिए लोकेशन्स फाइनल नहीं की गई है।

कमबैक

पुराने कलाकार करेंगे कमबैक

झा ने आगे कहा, "मुझे पता था कि हमारे पास एक दिलचस्प कहानी है। हमने सब-प्लॉट्स दिए और सभी किरदार इसमें महत्वपूर्ण थे। यही कारण था कि दर्शक इसके साथ जुड़ पाए। हालांकि, हमने उम्मीद नहीं की थी कि हमें इतनी प्रशंसा हासिल होगी, जो हमें मिली।" उन्होंने कहा, "दूसरे सीजन में हमने कई नए किरदारों को इसके साथ जोड़ा था। अब इसके नए सीजन में कई कलाकार कमबैक करने वाले हैं।"

Advertisement

बयान

जल्द से जल्द नया सीजन रिलीज करने की योजना- बॉबी

सीरीज में आध्यात्मिक गुरु बाबा निराला के चोले में गैंगस्टर का किरदार निभाने वाले बॉबी देओल ने अपनी इस सीरीज को लेकर कहा, "स्थिति सामान्य होते ही शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। हम मार्च या अप्रैल में काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हम कोशिश कर रहे हैं इस नए सीजन को जल्द से जल्द रिलीज कर दिया जाए।" उन्होंने कहा, "मैंने अभी स्क्रिप्ट पढ़ी नहीं है, लेकिन मैं अगले सीजन के लिए बहुत उत्साहित हूं।"

Advertisement

बयान

बॉबी ने दर्शकों को दिखानी चाही अपनी अलग साइड

बॉबी ने कहा, "मैंने इसके जरिए खुद को अधिक मेहनत के लिए प्रेरित किया है। ताकि दर्शक मेरा वह साइड भी देखें, जो कभी उनके सामने नहीं आया। अगर लोग मेरी परफोर्मेंस पसंद कर रहे हैं तो मेरी मेहनत सफल हो गई।"

विवाद

प्रकाश झा को जारी हो चुका है नोटिस

गौरतलब है पिछल दिनों इस सीरीज पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए जोधपुर में बॉबी और झा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। जिस पर अब 11 जनवरी को सुनवाई होगी। इसके अलावा नवंबर में श्री राजपूत करणी सेना ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए प्रकाश झा और MX प्लेयर को नोटिस भेजा था। लोगों का कहना है कि मेकर्स ने पाखंडी बाबाओं के कंधे पर बंदूक रखकर हिन्दुओं की श्रद्धा का मजाक बनाया है।

जानकारी

इसी साल रिलीज हुए थे सीरीज के दोनों भाग

'आश्रम' का पहला सीजन इसी साल अगस्त में MX प्लेयर पर रिलीज हुआ था। इसके बाद अक्टूबर में दूसरा सीजन रिलीज किया गया। इसमें अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, तुषार पांडे और अध्ययन सुमन भी अहम किरदारों में दिखे।

Advertisement