
नहीं रहे 'ब्लैक पैंथर' स्टार चैडविक बोसमैन, 43 साल की उम्र में कैंसर से हुआ निधन
क्या है खबर?
अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन का कैंसर के कारण निधन हो गया है। 43 वर्षीय अभिनेता अंतिम समय में लॉस एंजिल्स में अपने परिवार के साथ मौजूद थे।
उन्होंने कभी भी अपनी बीमारी के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात नहीं की थी।
उन्हें 'ब्लैक पैंथर' फिल्म में उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है। यह पहली सुपरहीरो फिल्म थी जिसे ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर समेत छह अन्य अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था।
बयान
परिवार ने बोसमैन को बताया सच्चा योद्धा
बोसमैन की मौत के बाद उनके परिवार ने बयान जारी कर उन्हें सच्चा योद्धा बताया है। परिवार ने कहा कि उन्होंने अपने संघर्ष के जरिये आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया।
बयान में आगे कहा गया है कि बोसमैन ने कई फिल्मों की शूटिंग सर्जरी और कीमोथैरेपी के बीच की।
परिवार ने कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला (King T'Challa) का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।
फिल्मी सफर
इसी साल रिलीज हुई है बोसमैन की आखिरी फिल्म
बोसमैन ने अपने करियर में '42' और 'गेट ऑन अप' जैसी फिल्मों से भी अपनी छाप छोड़ी।
उनको असली कामयाबी 2018 में आई सिनेमैटिक यूनिवर्स की 'ब्लैक पैंथर' से मिली। इसमें उन्होंने टि-चाला का किरदार निभाकर दर्शकों के मन पर ऐसी छाप छोड़ी थी, जिसे भूल पाना आसान नहीं है।
इसके बाद वो एवेंजर्स एंड गेम जैसे फिल्मों में फिर इसी किरदार में दिखे थे। उनकी आखिरी फिल्म 'दा 5 ब्लड्स' इसी साल रिलीज हुई थी।
जानकारी
2013 में पहली बार टीवी पर्दे पर दिखे थे बोसमैन
दक्षिण कैरोलिना में पैदा हुए बोसमैन ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। 2013 में उन्हे पहली बार टीवी के पर्दे पर देखा गया। यहां उन्होंने कई शो में छोटी-मोटी भूमिकाएं निभाई थीं। इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा था।
फिल्मी करियर
'42' में मिला था पहला बड़ा ब्रेक
कई सालों तक टीवी के लिए काम करने के बाद बोसमैन को '42' फिल्म में बड़ा ब्रेक मिला। यह फिल्म अमेरिकी बेसबॉल खिलाड़ी जैकी रॉबिन्सन पर बनी थी। 2013 में आई इस फिल्म में हैरिसन फॉर्ड भी थे।
फिल्म में रंगभेद के खिलाफ रॉबिन्सन की लड़ाई ईमानदारी से दिखाकर बोसमैन दर्शकों को भा गए थे।
यह भी एक अजीब संयोग है कि बोसमैन की मौत उसी दिन हुई है, जिस दिन मेजर लीग बेसबॉल ने जैकी रॉबिन्सन डे मनाया था।
जानकारी
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे लोग
बोसमैन के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके प्रशंसकों को विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका पसंदीदा हीरो उन्हें इतनी जल्दी छोड़कर चला गया। ट्विटर पर #WakandaForever, #chadwickboseman और #BlackPanther आदि ट्रेंड हो रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
बोसमैन के परिवार की तरफ से जारी किया गया बयान
— Chadwick Boseman (@chadwickboseman) August 29, 2020