जन्मदिन विशेष: जनिए पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी और अभिनेत्री लारा दत्ता से जुड़ीं खास बातें
लारा दत्ता आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। पिछली बार वेब सीरीज 'हंड्रेड' में नजर आईं पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी लारा अब भले ही पर्दे पर पहले की तरह सक्रिय ना हों, लेकिन दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता बरकरार है। लारा ने यूं तो बहुत फिल्में नहीं कीं, लेकिन उन्होंने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। लारा के जन्मदिन के इस खास मौके पर आइए उनके फिल्मी और निजी सफर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें जानते हैं।
..जब अक्षय कुमार ने मसीहा बनकर बचाई थी लारा की जान
अक्षय कुमार अभिनीत 'अंदाज' लारा की पहली फिल्म थी। इस फिल्म के गाने 'रब्बा इश्क ना होवे' के एक हिस्से की शूटिंग समंदर में हुई थीं। शूट के वक्त अचानक तेज लहर आ गई और लारा बड़ी लहर के साथ बहती चली गईं। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही अक्षय ने समुद्र में छलांग लगाई और डूबती लारा को बचा लिया। निर्माता सुनील दर्शन के मुताबिक, सभी सावधानियां रखी गई थीं, लेकिन लहरों का कोई भरोसा नहीं होता।
लारा के लिए महेश भूपति ने खुद डिजाइन की थी अंगूठी
लारा की काम के सिलसिले में टेनिस प्लेयर रहे महेश भूपति से मुलाकात हुई थी। पहली ही मुलाकात में लारा महेश की सादगी की कायल हो गई थीं जबकि महेश शादीशुदा थे। बताया जाता है कि लारा के लिए महेश ने अपनी पत्नी श्वेता जयशंकर को तलाक दिया था। अमेरिका में एक कैंडिल लाइट डिनर के दौरान महेश ने लारा को प्रपोज किया था। उस वक्त महेश ने लारा को जो अंगूठी पहनाई था, वह उन्होंने खुद डिजाइन की थी।
कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं लारा
ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद लारा ने फैशन की राह पकड़ी थी। साल 2000 में उन्हें पहले फेमिना मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली वह भारत की दूसरी महिला बनीं। लारा ने साइप्रस में स्विम सूट राउंड में मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम किया। इससे पहले मिस इंटरकॉन्टिनेंटल 1997 का ताज उनके सिर सजा था, वहीं 'अंदाज' के लिए लारा को फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस जवाब ने बनाया था लारा को मिस यूनिवर्स
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान लारा से पूूछा गया था कि इस प्रतियोगिता का यह कहकर विरोध हो रहा है कि इससे महिलाओं का अपमान होता है, वह विरोधियों को कैसे समझाएंगी? उन्होंने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोगिताएं हम युवा महिलाओं को अच्छा प्लेटफॉर्म देती हैं और अपने मनपसंद क्षेत्र में आगे बढ़ने में हमारी मदद करती हैं।" इस जवाब के लिए लारा को 10 में से 9.99 नबंर मिले थे।
मां जेनिफर से मिला आगे बढ़ने का हौसला
विश्व स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के लिए लारा को प्रेरणा अपने घर से मिली। दरअसल, लारा की मां जेनिफर 1967 में मिस इंडिया फर्स्ट रनर अप रही थीं। उन्होंने मद्रास को रिप्रेजेंट किया था। उन्होंने लारा को आगे बढ़ने और चुनौतियों का सामने करने का हौसला दिया। लारा कई बार अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दे चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं आज जहां भी हूं, उसका श्रेय मैं अपनी मां को देती हूं।"
..जब ग्लैमरस भूमिकाओं से तंग आ गई थीं लारा
'अंदाज' के बाद लारा दत्ता ने 'मस्ती', 'नो एंट्री' और 'भागमभाग' जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। इसके बाद उनके पास ग्लैमरस किरदारों की झड़ी लग गई। लारा ने एशियन एज को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरा मकसद कभी फिल्मों में स्टार बनने का नहीं था। मैं बस एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर खुद को बॉलीवुड में स्थापित करना चाहती थी। मैं ग्लैमरस भूमिकाओं से तंग आ गई थी, इसलिए मैंने कई फिल्में छोड़ दी थीं।"