इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल की बनेगी बायोपिक, यह अभिनेत्री निभा सकती है लीड रोल
क्या है खबर?
इन दिनों कई सारी बायोपिक फिल्में बन रही हैं। कुछ बेहतरीन बायोपिक फिल्में दर्शकों को अब तक मिल भी चुकी हैं।
इसी कड़ी में एक और बायोपिक की तैयारियां जोरों पर हैं।
यह बायोपिक है इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल की। जी हां, रानू की बायोपिक को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
फिल्म के प्री प्रोड्क्शन पर अभी काम चल रहा है।
रानू के किरदार के लिए बंगाली अभिनेत्री सुदिप्ता चक्रवर्ती को अप्रोच किया गया है।
बयान
हां मुझे फिल्म ऑफर हुई है- सुदिप्ता
मालूम हो कि सुदिप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
सुदिप्ता ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए खुद इस बात को कंफर्म किया कि रानू की बायोपिक उन्हें ऑफर हुई है।
सुदिप्ता ने कहा, "हां, मुझे फिल्म ऑफर की गई है। हालांकि, अभी स्क्रिप्ट मुझे नहीं मिली है। मैं स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही निर्णय लूंगी कि मुझे फिल्म करनी है या नहीं करनी है।"
टाइटल
प्लेटफॉर्म सिंगर रानू मंडल होगा फिल्म का नाम
रानू की बायोपिक जर्नलिस्ट से फिल्ममेकर बने ऋषिकेश मंडल बना रहे हैं। फिल्म का टाइटल 'प्लेटफॉर्म सिंगर रानू मंडल' होगा।
फिल्म में पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन रानाघाट से लेकर बॉलीवुड तक के रानू के सफर को दिखाया जाएगा।
ऋषिकेश का मानना है कि अगर कोई भी फिल्म के किरदार के साथ न्याय कर सकता है तो वह सुदिप्ता ही हैं।
ये देखने वाली बात होगी सुदिप्ता रोल को हां कहती हैं या नहीं!
समय
अगले साल फरवरी में रिलीज़ होगी फिल्म
ऋषिकेश ने बताया कि अगर सुदिप्ता, रानू के रोल के लिए हां कह देती हैं तो जल्द ही दूसरी स्टारकास्ट को भी फाइनल कर लिया जाएगा।
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के अंत में शुरू कर दी जाएगी और अगले साल फरवरी में इसे रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म में स्पेशल रोल के लिए रानू को भी अप्रोच किया गया है।
फिल्म की शूटिंग रानू के गृहनगर रानाघाट और मुंबई में की जाएगी।
बयान
लोगों में रानू के बारे में जानने में उत्सुकता- ऋषिकेश
वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए ऋषिकेश ने कहा, "लोगों में रानू की ज़िंदगी के बारे में जानने के लिए उत्सुकता है। वह एक रात में सोशल मीडिया की वजह से सिंगिग सेनसेशन बन गईं, ऐसे में लोगों को उनके बारे में जानने में काफी उत्सुकता है।"
ऋषिकेश ने आगे कहा कि फिल्म में इस समय की सोशल मीडिया की ताकत के बारे में भी दिखाया जाएगा जिसने रानू को एक स्टार बना दिया।
मुलाकात
रानू को संगीत से प्यार- ऋषिकेश
फिल्म की रिसर्च के दौरान रानू से मुलाकात के अनुभव को साझा करते हुए ऋषिकेश ने बताया, "उनसे मिलने और बात करने के बाद मुझे पता चला कि वह एक पढ़े-लिखे परिवार से आती हैं, उन्हें संगीत से प्यार है और बचपन से ही वह गा रही हैं। वह बहुत सिंपल, प्यारी और भावुक इंसान हैं।"
ऋषिकेश ने यह भी बताया कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग के दौरान उन्होंने रानू की बेटी से भी बात की है।
ऑफर
हिमेश ने दिया था रानू को पहला ब्रेक
रानू के टैलेंट को लोगों ने तब पहचाना जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि रानू की आवाज लता मंगेश्कर को टक्कर दे रही थी।
इसके बाद रानू को बॉलीवुड में सबसे पहला ब्रेक हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में दिया था।
यकीनन रानू की बायोपिक में हिमेश का भी एक अहम रोल होगा।