
मुकेश अंबानी के मेहमान बनेंगे बिल गेट्स-मार्क जुकरबर्ग, अनंत-राधिका की शादी में होंगे शामिल
क्या है खबर?
अंबानी परिवार एक बार फिर अपने घर में नई बहु का स्वागत करने के लिए तैयार है। मुकेश अंबानी और उनका परिवार इन दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारी में लगे हुए हैं।
अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से होने वाली है। इसमें देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।
बता दें, शादी में ना केवल देश की बल्कि कई विदेशी हस्तियां भी शामिल होंगी।
चलिए जानते हैं अनंत-राधिका की शादी के बारे में सबकुछ।
मेहमान
ये विदेशी होंगे शामिल
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के नामों में बड़े-बड़े लोग हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से लेकर मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग तक शादी में शामिल होंगे।
उनके साथ ही डिज्नी के CEO बॉब एलगर, टेड पिक, लैरी फिंक, एडोब के CEO शांतनु नारायण समेत कई हस्तियां अंबानी परिवार के मेहमान बनकर भारत आएंगे।
तारीख
3 दिनों तक दुल्हन की तरह सजेगा जामनजर
अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रीन में होने वाली है, जिसे रिलायंस ग्रुप ने 1997 में बनाया था।
बता दें, 25 सालों से रिलायंस ग्रीन अंबानी परिवार के काफी करीब है इसलिए इस खास दिन के लिए इसे चुना गया है।
दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से शुरू होंगे और 3 दिन यानी 3 मार्च तक चलेंगे। इसके बाद उनकी शादी इस साल 12 जुलाई को होगी।
फंक्शन
गुजराती रीति-रिवाज से लिखा गया लगन
अंबानी परिवार के प्री-वेडिंग फंक्शन में गायक अरिजीत सिंह, प्रीतम और हरिहरन जैसे शीर्ष भारतीय कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे।
बता दें, हाल ही में अनंत और राधिका का लगन लिखा गया है। इस गुजराती रिवाज के साथ दोनों ने देवताओं को कंकोत्री शादी का निमंत्रण दिया।
खास बात यह है कि दोनों की शादी के इस उत्सव का आयोजन भी अंबानी परिवार के जामनगर स्थित फार्महाउस में पारंपरिक गुजराती शैली में हुआ।
गुजराती रीति-रिवाज
पिछले साल अनंत-राधिका ने की थी सगाई
अनंत ने 19 जनवरी, 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका से सगाई की थी। सगाई का आयोजन मुंबई स्थित घर एंटीलिया में किया गया था।
दोनों की सगाई गुजराती परंपराओं के साथ हुई थी, जिसकी शुरुआत गोल धाणा रस्म से हुई। इस रस्म को सगाई के बराबर ही माना जाता है। इसके बाद चुनरी विधि संपन्न हुई और फिर अंगूठी पहनाकर दोनों ने सगाई की।
इससे पहले दिसंबर, 2023 में दोनों का राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में रोका हुआ था।