
क्या यूट्यूबर कैरी मिनाटी भी बनने वाले हैं 'बिग बॉस 14' का हिस्सा?
क्या है खबर?
सुपरस्टार सलमान खान की होस्टिंग वाला रियलिटी 'बिग बॉस 14' का ऐलान हो चुका है। दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्सुकता देखाई दे रही है। वहीं अब भी हर दिन शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
इन्हीं में से एक नाम काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है, और वह है यूट्यूब सेंसेशन कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर का।
रिपोर्ट्स हैं कि इस सीजन में उन्हें भी देखा जा सकता है।
क्वारंटीन
14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हुए कैरी मिनाटी
रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि कैरी मिनाटी इस समय मुंबई में हैं और उन्हें वहीं के एक मोटल में क्वारंटाइन किया गया है। इसके बाद ही वह शो में हिस्सा ले पाएंगे।
कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस 14' की शूटिंग 1 अक्टूबर से ही शुरु कर दी जाएगी। जबकि का प्रीमियर 3 अक्टूबर को किया जाएगा। तब तक कैरी मिनाटी को मुंबई के इसी होटल में क्वारंटाइन रहना होगा।
जानकारी
कैरी मिनाटी के अलावा शो में नजर आ सकते हैं कई यूट्यूबर
कहा जा रहा है कि कैरी मिनाटी के अवाला कई अन्य यूट्यूबर भी 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शुमार हो सकते हैं। हालांकि, ये कौन होंगे, फिलहाल उनके नाम सामने नहीं आए हैं।
परिचय
कौन हैं कैरी मिनाटी?
कैरी मिनाटी की बात करें तो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोग उन्हें जरूर परिचित होंगे। कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर सिर्फ उन्हीं के नाम के चर्चे थे।
उन्होंने एक वीडियो 'यूट्यूब वर्सेज टिक-टॉक: दी एंड' में टिक-टॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था।
उनके इस वीडियो ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए थे। यह भारत का सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला वीडियो साबित हुआ था, जिसे बाद में हटा दिया गया।
सुरक्षा
शो में नजर आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स का होगा मेडिकल टेस्ट
बिग बॉस के घर एंट्री लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को पहले 14 दिनों के लिए क्वारंटीन होना होगा। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
मेकर्स इस बात पर काफी ध्यान दे रहे हैं कि किसी भी लापरवाही के कारण शो के सेट पर बिग बॉस के घर में कोरोना वायरस न फैल पाए। इसी को ध्यान में रखते हुए घर के अंदर भी सभी चीजों को सेनिटाइज किया गया है।
कंटेस्टेंट्स
शो में नजर आ सकते हैं ये सितारे
इस बार शो में कहा जा रहा है कि 16 कंटेस्टेंट्स नजर आ सकते हैं।
शो के लिए अब तक जैस्मिन भसीन, एली गोनी, निशांत सिंह मल्कानी, नेहा शर्मा, एजाज खान, सारा गुरपाल, निक्की तम्बोला, पवित्र पुनिया, नैना सिंह और कुमार जानू जैसे सितारों के नाम सामने आ चुके हैं।
हालांकि, फिलहाल किसी भी सितारे को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है। शो का प्रसारण हर दिन रात 10:30 बजे किया जाएगा।